JNU MBA Admission 2022: देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम MBA पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप जेएनयू में 2022-24 के एमबीए कोर्स में प्रवेश के इच्छुक छात्र 28 फरवरी तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जेएनयू एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को आईआईएम कैट (IIM CAT 2021) में उपस्थित होना जरूरी है. एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना कैट रजिस्ट्रेशन नंबर और कैट स्कोर जमा करना होगा. जेएनयू कैट स्कोर का इस्तेमाल कर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसमें सफल रहे उम्मीदवारों को ही एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा.
जेएनयू एमबीए में आवेदन का तरीका (JNU MBA Application Process)
1. सबसे पहले जेएनयू की वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं.
2.होमपेज पर इंपोर्टेंट लिंक्स पर दिए गए एमबीए एप्लीकेशन फॉर्म 2022 पर क्लिक करें.
3. इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरे करें.
4. अब रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म भर लें.
5. उम्मीदवार स्कैन्ड फोटोग्राफ, स्कैन्ड सिग्नेचर, कास्ट सर्टिफिकेट, ग्रेजुएशन की मार्कशीट सहित कैट या जीमैट स्कोर सर्टिफिकेट को अपलोड कर दें.
6. जेएनयू एमबी आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें.
7. इसके बाद जमा किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें .
जेएनयू एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए इस लिंक से आवेदन करें (JNU MBA Link)
ये भी पढ़ें ः JNU कैंपस में PHD की छात्रा से छेड़छाड़ की घटना, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं