आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy)को दिल्ली ले जा रहे एक सरकारी विमान के उड़ान भरने के करीब 24 मिनट बाद उसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसके चलते उसे (विमान को) यहां गन्नवरम हवाई अड्डे पर वापस लाया गया। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है. मुख्यमंत्री वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी जा रहे थे. बयान के मुताबिक, “मुख्यमंत्री और उनकी टीम के साथ विमान ने शाम पांच बजकर तीन पर दिल्ली के लिए उड़ान भरी. कुछ ही देर बाद पायलट ने विमान में तकनीकी गड़बड़ी पाई और उड़ान वापस लाई गई. ”
विजयवाड़ा-दिल्ली उड़ान शाम पांच बजकर कर 27 मिनट पर ‘पार्किंग बे' पर लौट आई. बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री अपने तेदेपल्ली आवास पहुंच गए हैं. बयान में कहा गया है कि अधिकारी मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं