बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में टीएमसी नेता से सीबीआई की पूछताछ

तृणमूल कांग्रेस विधायक अदिति मुंशी के पति और बिधाननगर नगर निगम के पार्षद चक्रवर्ती से बीजेपी कार्यकर्ता प्रसनजीत दास की हत्या के सिलसिले में पूछताछ की गयी. दास पिछले साल 23 मई को उत्तर 24 परगना के बगुआती में अपने घर के बाहर मृत अवस्था में मिले थे.

बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में टीएमसी नेता से सीबीआई की पूछताछ

बिधाननगर स्थित सीजीओ कॉम्प्लैक्स में सीबीआई कार्यालय में करीब दो घंटे तक उनसे पूछताछ की गई.

पिछले साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक कार्यकर्ता की हत्या हो गई थी. इस मामले में मंगलवार को सीबीआई तृणमूल कांग्रेस नेता देबराज चक्रवर्ती से पूछताछ की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

तृणमूल कांग्रेस विधायक अदिति मुंशी के पति और बिधाननगर नगर निगम के पार्षद चक्रवर्ती से बीजेपी कार्यकर्ता प्रसनजीत दास की हत्या के सिलसिले में पूछताछ की गयी. दास पिछले साल 23 मई को उत्तर 24 परगना के बगुआती में अपने घर के बाहर मृत अवस्था में मिले थे.

अधिकारी के अनुसार पहले चक्रवर्ती का नाम प्राथमिकी में नहीं था, लेकिन सीबीआई को जांच के दौरान उनकी कथित संलिप्तता का पता चला, जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई.

बिधाननगर स्थित सीजीओ कॉम्प्लैक्स में सीबीआई कार्यालय में करीब दो घंटे तक उनसे पूछताछ की गई. तृणमूल युवा कांग्रेस की दमदम और बैरकपुर यूनिट के अध्यक्ष चक्रवर्ती ने कहा कि वह जांच में सीबीआई के साथ सहयोग करेंगे.

IRCTC घोटाले मामले में तेजस्वी यादव को चेतावनी के साथ मिली राहत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)