Agniveer Vayu 2025 Bharti Notification: भारतीय सेना में जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरवायु प्रवेश 01/2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी में शुरू होगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 27 जनवरी 2025 तक भरे जाएंगे. Agniveer Vayu 2025 Notification
Agniveer Vayu Bharti: कैसा होगा चयन
अग्निवीर वायु की भर्ती परीक्षा के आधार पर की जाएगी. अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए परीक्षा संभावित रूप से 22 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी.
Agniveer Vayu Bharti: आयु सीमा
1 जनवरी 2005 और 1 जुलाई 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यदि कोई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास कर लेता है, तो नामांकन की तिथि तक ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए.
Agniveer Vayu Bharti: शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैथ, फिजिक्स और इंग्लिश विषय के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो. 12वीं में कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक का होना जरूरी है.
SBI ने निकाली बंपर वैकेंसी, क्लर्क के 13735 पदों के लिए आवेदन शुरू, चेक योर एलिजिबिलिटी एंड एज
Agniveer Vayu Bharti: आवेदन शुल्क
अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार को 550 रुपये के साथ जीएसटी शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग द्वारा पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है.
NIACL ने असिस्टेंट के 500 पदों पर निकाली भर्ती, 21 से 30 वाले योग्य, रिटन परीक्षा से चयन
अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें (How to apply for Agniveer Vayu 2025)
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
होमपेज पर, अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए आवेदन लिंक के एक्टिव होने पर क्लिक करें.
इसके बाद उम्समीदवार भी आवश्यक विवरण भरें.
अंत में आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद आवेदन जमा कर दें. .
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं