विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2016

जब आपा खोकर शिवसेना नेता दिवाकर रावते चीखे... मोदी राम से बड़े नहीं!

जब आपा खोकर शिवसेना नेता दिवाकर रावते चीखे... मोदी राम से बड़े नहीं!
रेल मंत्री सुरेश प्रभु और अन्य नेताओं के साथ शिवसेना के नेता व मंत्री दिवाकर रावते.
मुंबई: मुंबई में पश्चिम रेल के राम मंदिर स्टेशन के उद्घाटन के मौके पर शिवसेना के नेता और राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने अपना आपा खो दिया. रेलमंत्री सुरेश प्रभु के हाथों इस नए स्टेशन का उद्घाटन आज संपन्न हुआ. पश्चिम रेल के जोगेश्वरी और गोरेगांव स्टेशन के बीच यह नया स्टेशन बना है.

इस स्टेशन के उद्घाटन के कार्यक्रम में शिवसेना - बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोरदार नारेबाजी हुई. दरअसल, दोनों दल इस स्टेशन को बनाने का श्रेय लेने की होड़ में कूद पड़े हैं. ऐसे में कार्यक्रम के दौरान जब शिवसेना नेता दिवाकर रावते बोलने के लिए खड़े हुए तब दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में नारेबाजी शुरू हो गई. कार्यकर्ता अपने नेता और दल के जयकारों के साथ 'जय श्रीराम' के नारे लगा रहे थे.

इस नारेबाजी भरे माहौल से रेल मंत्रालय के कार्यक्रम में खलल पैदा हुआ. ऐसे में भाषण के लिए खड़े हुए परिवहन मंत्री दिवाकर रावते के सब्र का बांध टूटा और वे चढ़े सुर में रेलमंत्री सुरेश प्रभु और अन्य बीजेपी नेताओं की तरफ देखते हुए चिल्लाए, मोदी राम से बड़े नहीं है. क्या आपको मोदी की सभा होने देनी है या नहीं? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को मुंबई में बड़ी रैली होने जा रही है.

रावते के इस बयान से माहौल और खराब न हो इसलिए अन्य नेता और रेल मंत्रालय के अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा. इसके चलते गरमाए माहौल में ही रेल स्टेशन का उद्घाटन संपन्न हुआ.
Previous Article
Exit Poll Live: बीजेपी हुई साफ, हरियाणा में कुर्सी कांग्रेस के हाथ,जम्मू कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा
जब आपा खोकर शिवसेना नेता दिवाकर रावते चीखे... मोदी राम से बड़े नहीं!
'अब आप सचिन पायलट का नाम ले रहे, मतलब साफ है कि...'- अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत पर लगाए आरोप
Next Article
'अब आप सचिन पायलट का नाम ले रहे, मतलब साफ है कि...'- अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत पर लगाए आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com