विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

लोकसभा में उठी मांग, नकदीरहित व्यवस्था से पहले बैंकिंग प्रणाली की सुरक्षा पर हो ध्यान

लोकसभा में उठी मांग, नकदीरहित व्यवस्था से पहले बैंकिंग प्रणाली की सुरक्षा पर हो ध्यान
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: लोकसभा में बीजद के नेता भर्तृहरि महताब ने पिछले दिनों कई बैंकों के डेबिट कार्ड से कथित रूप से चीन और अमेरिका में धन निकाले जाने और बैंकिंग सुरक्षा में सेंध लगाए जाने का मुद्दा उठाया और मांग की कि देश में कैशलेस व्यवस्था से पहले बैंकिंग प्रणाली की सुरक्षा को पुख्ता किया जाए.

शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए महताब ने कहा कि पिछले दिनों कई बैंकों के करीब 32 लाख डेबिट कार्डों की हैकिंग के मामले सामने आए जिससे बैंकिंग प्रणाली की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए. उन्होंने देश में नकदीरहित लेनदेन व्यवस्था की ओर बढ़ने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान के संदर्भ में कहा कि जब तक बैंकिंग प्रणाली में फायरवॉल लगाकर सुरक्षा पुख्ता नहीं की जाती तब तक पूरी तरह कैशलेस लेनदेन की ओर बढ़ना मुश्किल होगा. उन्होंने बैंकों के डाटा चोरी और सेंध के संबंध में फोरेंसिक रिपोर्ट सदन में रखे जाने की भी मांग की.

शून्यकाल में ही भाजपा के प्रहलाद सिंह पटेल और लक्ष्मीनारायण यादव ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा याचिकाएं अंग्रेजी भाषा में ही स्वीकार किए जाने के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि एनजीटी का यह फरमान संविधान के विरुद्ध है और सरकार इस बात पर ध्यान दे कि अधिकरण राजभाषा हिंदी और स्थानीय भाषाओं में भी याचिकाओं को स्वीकार करे.

भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली में अत्यधिक बिजली कटौती होने और पानी की आपूर्ति कम होने का आरोप लगाते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) राज्य की सत्ता संभालने के बजाय पंजाब में चुनाव प्रचार में लगे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल कैसे मुख्यमंत्री हैं जिनके पास एक भी विभाग नहीं है. बिधूड़ी ने केंद्र सरकार से इस संबंध में ध्यान देने की मांग की.

भाजपा के ही आलोक संजर ने भोपाल गैस त्रासदी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि शहरवासी आज भी इस दुर्घटना का दंश झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि त्रासदी के बाद से अब तक जहरीला कचरा पड़ा हुआ है जिसका जल्द निस्तारण किया जाए. उन्होंने भोपाल त्रासदी के पीड़ितों के लिए स्थापित किए गए अस्पताल की दुर्दशा की ओर ध्यान दिए जाने और घटना से जुड़ा एक स्मारक बनाने की भी मांग की.

भाजपा के सत्यपाल सिंह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की समस्याओं को उठाते हुए आरोप लगाया कि मिल मालिकों से उन्हें गन्ने का भुगतान नहीं मिल रहा है जिसे दिलाने में केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए. इसी पार्टी के भैंरोप्रसाद मिश्रा ने बांदा, चित्रकूट समेत बुंदेलखंड के क्षेत्र में रेत के अवैध खनन का आरोप लगाते हुए इस संबंध में कार्रवाई की मांग की.

तेलगूदेशम पार्टी के नरसिंहन थोटा ने आंध्र प्रदेश में ओएनजीसी की भूमिगत पाइपलाइन में रिसाव की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कार्रवाई की मांग की.

भाजपा की ज्योति धुर्वे ने मध्य प्रदेश के बैतूल, हरदा और हरसूद क्षेत्र में अच्छे दुग्ध उत्पादन का उल्लेख करते हुए एक राष्ट्रीय कामधेनु प्रजनन केंद्र खोले जाने की मांग की. इसी पार्टी की मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में दिव्यांगों को कौशल प्रदान करने के लिए एक विशेष व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की और विशेष खेल प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसभा, शीतकालीन सत्र, मुद्दे, एनजीटी का आदेश, अंग्रेजी में याचिका, कैशलेस अर्थव्यवस्था, नोटबंदी, सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, Loksabha, Winter Session, Issue, NGT, Petition In English Only, Cashless Economy, MP Laxminarayan Yadav, Notes Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com