विज्ञापन

घर, कार सब दफन.... उत्तराखंड के धराली में सैलाब के बाद का हाल देख दिल फट रहा

धराली में जैसे महाप्रलय सबकुछ अपने साथ बहाकर ले गई. घर ढह गए, गाड़ियां डूब गईं. दूर-दूर तक इंसानों का नाम-ओ-निशान दिखाई नहीं दे रहा है. दिख रही है तो बस जलप्रलय.

उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से तबाही.

  • उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई और चार लोगों की जान ले ली.
  • बाढ़ में नौ सेना जवान सहित कई लोग लापता हैं और 130 से अधिक व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.
  • एसडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना और पुलिस के 300 कर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं और राहत कार्य जारी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

उत्तराखंड के धराली में ये हुआ क्या. मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे से पहले सबकुछ बढ़िया था. पर्यटक खूबसूरत वादियों का लुत्फ ले रहे थे. होटल हर दिन की तरह पर्यटकों की आवभगत में लगे थे. लेकिन अचानक ऐसा सैलाव आया जो सबकुछ बहाकर ले गया. धराली गांव (Uttarakahnd Dharali Cloudburst) के लिए मंगलवार का दिन बहुत ही भारी रहा. बादल फटने की वजह से खीर गंगा नदी में ऐसी विनाशकारी बाढ़ आई कि सबकुछ अपने साथ बहा ले गई. इसकी तबाही के निशान मिटने में न जाने कितने दिन, महीने और साल लग जाएंगे. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बहुत से लोग अब भी लापता हैं, जिनमें 9 सेना के जवान भी शामिल हैं. वहीं 130 से अधिक लोगों को अब तक बचाया जा चुका है. तबाही की तस्वीरें देखकर कलेजा जैसे मुंह को आ रहा है.

ये भी पढ़ें- रेस्क्यू में रुकावटें, मौसम-अंधेरा बड़ी बाधा, बारिश का रेड अलर्ट... उत्तराखंड में आज की रात भारी

धराली का हाल देखकर कलेजा मुंह को आ रहा है. प्रकृति की गोद में मौजूद खूबसूरत सी दिखने वाली ये जगह अब मंगलवार को आई भीषण तबाही की गवाही दे रही है. घर और गाड़ियां जैसे सबकुछ सैलाब में दफन हो चुका है. जहां देखों बस पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV


एक दिन पहले जिस जगह पर खूबसूरत से आशियाने और पर्यटकों की चहल-पहल दिखाई दे रही थी, वहां अब मानो मातम पसरा हुआ है. होटल से लेकर होम स्टे तक सबकुछ पानी अपने साथ बहाकर ले गया. अब बचे हैं तो सिर्फ तबाही के निशान.

Latest and Breaking News on NDTV

केदारनाथ आपदा को अब तक लोग भुला नहीं पाए थे कि अब उत्तरकाशी की धराली आपदा ने उस दर्द को एक बार फिर से ताजा कर दिया है.जिन जगहों पर पर्यटकों की चहल-पहल दिखाई देती थी, वहां अब सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

धराली में जैसे महाप्रलय सबकुछ अपने साथ बहाकर ले गई. घर ढह गए, गाड़ियां डूब गईं. दूर-दूर तक इंसानों का नाम-ओ-निशान दिखाई नहीं दे रहा है. दिख रही है तो बस जलप्रलय.

Latest and Breaking News on NDTV

उत्तराखंड सरकार के मुताबिक, एसडीआरएफ, आईटीबीपी) और सेना समेत अन्य राहत एजेंसियों ने मिलकर अब तक 130 से ज्यादा लोगों को घटनास्थल से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है. पुलिस के बड़े अधिकारी और विशेष पुलिस बलों को मौके पर रवाना किया जा चुका है. दो आईजी, तीन एसपी, एक कमांडेंट, 11 डिप्टी एसपी समेत 300 पुलिस कर्मी घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन का संचालन देखेंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV


बाढ़ में लापता हुए लोगों की संख्या के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि यह संख्या 50 से अधिक हो सकती है क्योंकि बाढ़ के पानी के तेज बहाव की वजह से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचने का मौका ही नहीं मिला.कई मकान और होटल तबाह हो चुके हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com