अक्षय कुमार की दिवाली पार्टी में अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे
मुंबई:
अक्षय कुमार ने 9 नवंबर को अपने घर में दिवाली की पार्टी दी जिसमें सितारों का जमावड़ा लगा था। इस मौके पर अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे।
ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने भी दीवाली की इस पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
बिग बी के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन भी आईं थीं।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने दोस्त और निर्देशक करण जौहर के साथ एक सेल्फी ली। करण की अगली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या नज़र आएंगी। इस तस्वीर को करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।
साथ ही ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन और मीका सिंह के साथ भी तस्वीर खिंचाई।
इस मौके पर पार्टी की मेज़बान ट्विंकल खन्ना अपने पुराने दोस्त करण जौहर के साथ दिखाई दी। करण ने कई बार बताया है कि ट्विंकल और वह बचपन से ही अच्छे दोस्त रहे हैं।
अभिनेत्री असिन भी पार्टी में मौजूद थीं और यहां वह 'ब्रदर्स' सिद्धार्थ और अक्षय के साथ दिखाई दे रही हैं।
काले और पीले रंग के चुड़ीदार में जेनेलिया अपने पति रितेश देशमुख के साथ पार्टी में पहुंची।
'सिंह इज़ ब्लिंग' में अक्षय की को-स्टार लारा दत्ता अपनी गुलाबी पोशाक में जंच रहीं थीं।
ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने भी दीवाली की इस पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिवाली 2015, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, ऋषि कपूर, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, Diwali 2015, Aishwarya Rai Bachchan, Amitabh Bachchan, Rishi Kapoor, Abhishek Bachchan, Karan Johar