तस्वीर सौजन्य : AFP
भारतीय घरों और बाजारों में दिवाली की रौनक दिखाई देने लगी है। इस मौके पर घर घर लगने वाले दीयों को तैयार करने का काम भी शुरु हो चुका है जिसकी कुछ तस्वीरें आपको इस काम से जुड़ी कारीगरी की मुरीद बना सकती है। (सभी तस्वीरें AFP के सौजन्य से)
हैदराबाद के पास चेल्लीमिला वीरा स्वामी हर साल दिए बनाने का काम करते हैं।
हिंदुओं के इस अहम त्यौहार के मौके पर घरों और दफ्तरों में दिए लगाए जाते हैं जिसकी वजह से इनकी काफी भारी मांग होती है।
यह तस्वीर सिलीगुड़ी की है जहां एक कलाकार मां दुर्गा की मूर्ति पूरा कर रहा है।
हैदराबाद के पास चेल्लीमिला वीरा स्वामी हर साल दिए बनाने का काम करते हैं।
हिंदुओं के इस अहम त्यौहार के मौके पर घरों और दफ्तरों में दिए लगाए जाते हैं जिसकी वजह से इनकी काफी भारी मांग होती है।
यह तस्वीर सिलीगुड़ी की है जहां एक कलाकार मां दुर्गा की मूर्ति पूरा कर रहा है।
दिवाली यानि 11 नवबंर को ही काली पूजा का भी दिन होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं