विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2015

देखिए तस्वीरें : दिवाली पर रोशनी जगाएंगे इनके हाथों से बने दिए...

देखिए तस्वीरें : दिवाली पर रोशनी जगाएंगे इनके हाथों से बने दिए...
तस्वीर सौजन्य : AFP
भारतीय घरों और बाजारों में दिवाली की रौनक दिखाई देने लगी है। इस मौके पर घर घर लगने वाले दीयों को तैयार करने का काम भी शुरु हो चुका है जिसकी कुछ तस्वीरें आपको इस काम से जुड़ी कारीगरी की मुरीद बना सकती है। (सभी तस्वीरें AFP के सौजन्य से)

हैदराबाद के पास चेल्लीमिला वीरा स्वामी हर साल दिए बनाने का काम करते हैं।

हिंदुओं के इस अहम त्यौहार के मौके पर घरों और दफ्तरों में दिए लगाए जाते हैं जिसकी वजह से इनकी काफी भारी मांग होती है।

यह तस्वीर सिलीगुड़ी की है जहां एक कलाकार मां दुर्गा की मूर्ति पूरा कर रहा है।
दिवाली यानि 11 नवबंर को ही काली पूजा का भी दिन होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिवाली के दिए, सिलीगुड़, हैदराबाद, कारीगर, Diwali 2015, Siliguri, Earthen Pot, Hyderabad, Artist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com