विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

जिन लोगों ने हमारे कार्यकाल में बिहार की कानून-व्यवस्था को चुनौती दी वे फिर सिर उठा रहे हैं : लालू

जिन लोगों ने हमारे कार्यकाल में बिहार की कानून-व्यवस्था को चुनौती दी वे फिर सिर उठा रहे हैं : लालू
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
पटना: बिहार में आपराधिक घटनाओं के ग्राफ में वृद्धि को लेकर राज्य में 'जंगलराज' की वापसी के आरोप पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि जिन लोगों ने उनकी सरकार को बदनाम किया तथा जो उनके कार्यकाल में कानून-व्यवस्था को लेकर चुनौती बने हुए थे, वे फिर से सिर उठा रहे हैं।

लालू ने कहा कि ऐसे लोगों की मंशा है कि नीतीश कुमार नीत महागठबंधन की सरकार विकास कार्य नहीं कर सके और उसे बाधित किया जाए, ताकि वह विधि व्यवस्था की समस्या में उलझी रहे।

पटना स्थित अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या सहित प्रदेश में अपराधिक घटनाओं के ग्राफ में वृद्धि पर तथा बिहार में 'जंगलराज' की वापसी के बीजेपी के आरोप पर लालू ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान जो लोग कानून व्यवस्था को लेकर चुनौती बने हुए थे वे फिर से सिर उठा रहे हैं।

हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए की करारी हार की ओर इशारा करते हुए लालू ने कहा कि इस प्रदेश से दंगाई, बलवाई और फासिस्ट लोगों को हमलोगों ने भगा दिया है और अब अपराधियों की बारी है। बिहार के जनता ने जो इतना विशाल जनादेश दिया है, यहां की जनता को जो डराएगा या धमकाएगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

लालू ने 26 दिसंबर को दरभंगा में सड़क निर्माण में लगी एजेंसी के दो इंजीनियरों की हत्या की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसा भय का वातावरण पैदा करने के लिए किया गया है, ताकि भविष्य में किसी अन्य से भी रंगदारी की राशि मांग किए जाने पर वे स्वयं राशि पहुंचा दें। उन्होंने दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के मामले में आरोपी पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के सरगना सहित जेल में बंद अन्य शातिर अपराधियों और गिरोह सरगना की ओर इशारा करते हुए सुझाव दिया कि उन्हें 20 दिनों के लिए रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाए, जिससे कि वे सारी बातें उगल दें।

आरजेडी प्रमुख ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से अपील की कि वे सबसे पहले प्रदेश को अपराध मुक्त करें तथा अपराधियों के मनोबल को कानून के जरिये कुचल दें।

उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को गांवों में कैंप करने तथा वहां कुछ रातें बिताने का सुझाव देते हुए कहा, गांव के लोगों के बीच जाने से उनसे बातचीत के दौरान अपराध में शामिल और आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल होगी, जिससे बेहतर पुलिसिंग में मदद मिलेगी।

लालू प्रसाद ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के जरिये प्रदेश की गरीबों की महागठबंधन सरकार को चुनौती दी गई है, लेकिन ऐसे अपराधियों के मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, अपराध एवं अपराधी पर काबू पाने तथा कानून-व्यवस्था की रक्षा का काम पुलिस का है। पुलिस में जो बेहतर कार्य नहीं कर रहे हैं, उन्हें बाहर किया जाए और जो प्रतिबद्ध अधिकारी हैं उन्हें आगे बढ़ावा देकर बेहतर रिजल्ट पाया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार में अपराध, लालू प्रसाद यादव, आरजेडी, जंगलराज, इंजीनियरों की हत्या, दरभंगा हत्याकांड, नीतीश कुमार, Lalu Prasad Yadav, Crime In Bihar, Engineers Killed, Darbhanga Engineers Murder, Nitish Kumar, Jungleraj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com