विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2016

बिहार से एक 'खास शख्‍स' मुझे अक्‍सर भेजा करते थे सत्तू, बोले मार्कंडेय काटजू

बिहार से एक 'खास शख्‍स' मुझे अक्‍सर भेजा करते थे सत्तू, बोले मार्कंडेय काटजू
पूर्व चीफ जस्टिस मार्कंडेय काटजू (फाइल फोटो)
पटना: सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस मार्कंडेय काटजू अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बिहार में लोकप्रिय खाद्य पदार्थ सत्तू से भी उनका खास नाता रहा है। ये बात खुद काटजू ने पटना में एक समारोह में कही।

काटजू ने कहा कि मैं इलाहाबाद का रहने वाला हूं लेकिन मेरा बिहार से भी खास नाता रहा है क्‍योंकि मुझे बिहार से हमेशा सत्तू मिलता रहा है जो कि एक खास शख्‍स भेजा करते थे।

इस पर समरोह में मौजूद राष्‍ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने काटजू से कहा कि आप उनका नाम भी बताएं जो आपको सत्तू भेजा करते थे। तब काटजू ने खुलासा किया वो शख्‍स कोई ओर नहीं बल्कि खुद लालू प्रसाद ही थे। लालू ने इस पर कबूल तो किया वही सत्तू भेजते थे लेकिन काटजू के मुख्‍य न्‍यायाधीश के पद से रिटायर होने के बाद।

इस समारोह में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी शामिल होना था लेकिन कहीं और व्‍यस्‍त होने की वजह से वह नहीं पहुंच सके।

गौरतलब है मार्कंडेय काटजू जब रिटायरमेंट के बाद प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन थे तब उन्‍होंने बिहार की तत्‍कालीन एनडीए सरकार पर कई बार सवाल उठाए थे। उन्‍होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सुशासन पर भी सवाल उठाए थे। काटजू ने तब बिहार की तरक्‍की, कानून व्‍यवस्‍था और प्रेस की आजादी पर भी सवाल उठाए थे। और उस वक्‍त नीतीश और लालू के रिश्‍ते कैसे थे ये तो जगजाहिर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्व चीफ जस्टिस, मार्कंडेय काटजू, लालू प्रसाद यादव, सत्तू, नीतीश कुमार, Markandey Katju, Sattu, Lalu Prasad Yadav, Nitish Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com