 
                                            प्रतीकात्मक फोटो
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                बेगूसराय: 
                                        बिहार के बेगूसराय जिले में बलिया थाना अन्तर्गत स्टेशन चौक के समीप से गुजर रहे एक ट्रक के खराब होने के कारण अनियंत्रित होकर एक एंबुलैंस पर पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात हुए इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान मोतिउर रहमान (35), मोहम्मद मंजूर (40), मोहम्मद जियात (45), बीबी आलम (55) और गगन कुमार गोस्वामी (20) के रूप में की गई है। ये सभी लोग एंबुलेंस में सवार थे।
उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में सवार लोग एक मरीज का इलाज कराने पूर्णिया जिले के रानीपतरा गांव से पटना जा रहे थे।
कुमार ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल ले जाया गया है।
                                                                        
                                    
                                पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात हुए इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान मोतिउर रहमान (35), मोहम्मद मंजूर (40), मोहम्मद जियात (45), बीबी आलम (55) और गगन कुमार गोस्वामी (20) के रूप में की गई है। ये सभी लोग एंबुलेंस में सवार थे।
उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में सवार लोग एक मरीज का इलाज कराने पूर्णिया जिले के रानीपतरा गांव से पटना जा रहे थे।
कुमार ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल ले जाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
