विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2015

बिहार : सड़क हादसों में एसआई सहित 5 पुलिसकर्मियों की मौत

बिहार : सड़क हादसों में एसआई सहित 5 पुलिसकर्मियों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
पटना: बिहार के रोहतास और सिवान जिले में मंगलवार तड़के अलग-अलग सड़क हादसे में गश्ती कार्य में लगे एक सब इंसपेक्टर (एसआई) सहित पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक अनियंत्रित ट्रक ने चार पुलिसकर्मियों को रौंद दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक सब इंसपेक्टर (एसआई) भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो पर एक अनियंत्रित ट्रक ने वाहन तलाशी अभियान में लगे चार पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। इसमें एसआई अरुण कुमार राम, चौकीदार अशोक त्रिपाठी और पुलिसकर्मी उपेन्द्र ठाकुर की मौके पर मौत हो गई। शिवसागर थाने के अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि इस हादसे में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक सड़क पर ही पलट गया और उसका चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, सिवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र में भी गश्ती कार्य में लगी एक पुलिस जीप में एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे जीप में सवार होमगार्ड के दो जवानों की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जीरादेई थाना प्रभारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि इस हादसे में होमगार्ड जवान भगवान तिवारी एवं मुटूर राम की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दो अन्य घायल होमगार्ड जवानों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, सड़क हादसा, पुलिसकर्मी, मौत, Bihar, Road Accident, Policemen, Died
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com