
जैसे जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं वैसे ही खेल में भी आते रहते हैं. टेनिस जगत में भी इस साल ऐसे बहुत से मौके आए जो फैंस के दिलों दिमाग में बस गए. चलिए इस साल के खत्म होने से पहले एक बार एक नजर में टेनिस जगत के ऐसे ही कुछ पलों को फिर से याद किया जाए.
Farewell, @rogerfederer! It was a great time watching your matches and supporting you all the way this time at Wimbledon hope to see you next year! pic.twitter.com/nostHTknLH
— Erica (@eriq_spin) July 7, 2021
रोजर फेडरर का 'फेयरवेल'
हुबर्ट हुर्काज (Hubert Hurkacz) के सामने क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करने के बाद रोजर फेडरर (Roger Federer) विलंडडन से बाहर हो गए थे. Hubert Hurkacz के जीतते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पहले स्टेडियम थोड़ी देर के लिए खामोश हो गया. ऑल इंग्लैंड क्लब में फेडरर की यह सबसे बड़ी हार थी. इस हार के बाद वे मैदान से जल्दी ही चले गए थे सभी हैरान थे कि क्या ये उनका आखिरी मैच था. कॉमनटेटर भी उस समय इसी बात का जिक्र कर रहे थे. फेडरर ने इसके कुछ ही दिनों बाद कहा कि पता नहीं कि वे वापस कोर्ट पर कब उतर पाएंगे. उनको तीसरी बार घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा.
Just watched the full match replay of Djokovic v Nadal French Open Semi Final!!
— Reggie???????? (@Reggie61823972) August 25, 2021
Even though this wasn't a final when they look back on Djokovic's career this win will stand out as one of the most significant & most important wins in his incredible career!!???? #idemo #NoleFam pic.twitter.com/dNXhoWDU4D
जोकोविच का क्ले-कोर्ट पर कमाल
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovik) ने फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में राफेल नडाल के खिलाफ मैच प्वाइंट को जीत में तबदील करने के बाद खास तरीके से अपनी जीत का जश्न मनाया था. सेमीफाइल में जीते के बाद जोकोविच ने सितसिपास को फाइनल में हराया और अपने आप को क्ले कोर्ट का भी किंग कहलवाया. यहां पर जोकोविच अकेले ऐसे खिलाड़ी बने थे जिसने चारों ग्रैंड स्लैम दो बार अपने नाम किए हैं.
'I'm DONE': Serena leaves presser in tears after Aus Open semi-final defeat, remains adamant it isn't farewell
— Myway (@Myway69474741) February 18, 2021
Serena Williams left the press room in tears following her Australian Open defeat to Naomi Osaka 6-3, 6-4 on Thursday, but the 39-year-old ref… https://t.co/ZJGLglCYnN pic.twitter.com/VCR9BaWecm
सेरेना विलियम्स की विदाई !
इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपस में नोआमी ओसाका के हाथों सीधे सेटों में मिली हार के बाद सेरेना विलियम्स (Serena Williams) का 24 ग्रैंड स्लैम जीतने का ख्वाब ख्वाब ही रह गया. मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में सेरेना दर्शकों के बीच इस मैच को हारी थीं. सरेना से दर्शकों का मैदान पर शुक्रिया अदा किया था. अब क्या ये सेरेना का आखिरी मैच था कोई नहीं जानता लेकिन अगले साल भी सेरेना ऑस्ट्रेलियन ओपन से उन्होंने ये कहते हुए अपना नाम वापस ले लिया है कि वे अब फिट नहीं हैं.
एम्मा रादुकानू ने सभी को चौंकाया
किसे पता था कि 18 साल की युवा खिलाड़ी युएस ओपन में इस बार सिर्फ खेलने नहीं आई है बल्कि जीतने आई है. एम्मा रादुकानू (Emma Radukanu) का यूएस ओपन के शुरू होने से पहले कोई भी नहीं जानता था लेकिन 44 साल में पहली ब्रिटिश महिला खिलाड़ी बन गई जिसने कोई ग्रैंड स्लैम जीता हो. इसके बाद उनको टेनिक क्वीन के रूप में लोग जानने लगे.

ओसाका ने मेंटल हेल्थ के लिए आवाज उठाई
इस साल फरवरी में जापानी खिलाड़ी नोआमी ओसाका (Noami Osaka) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया था. इसके बाद मई में उन्होंने अगल ग्रैंड स्लैम में खेलने से मना कर दिया. ओसाका ने कहा कि वे अपनी मेंटल हेल्थ को ध्यान में रखते हुए ये टूर्नामेंट नहीं खेलना चाहती. इसके बाद फ्रैंच ओपन में एक मैच से पहले ओसाका ने प्रैस कॉन्फ्रेंस को अपनी मेंटल हेल्थ का हवाला देकर छोड़ने की बात कही थी, हालांकि इस बात के लिए उनको जुर्माना भी झेलना पड़ा.
पेंग शुआई के गायब होने की खबर बनी गुत्थी

2 नवंबर को, चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से चीन के पूर्व उप-प्रधानमंत्री झांग गाओली पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था. कुछ ही देर बाद वो पोस्ट सोशल मीडिया से गायब भी हो गई थी और फिर करीब दो सप्ताह के लिए पेंग शुआई एकदम से कहीं गायब ही हो गई थी. पूरी दुनिया में उनको खोजने के लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. चीनी मीडिया हालांकि बार बार ये कह रहा था कि वे एकदम अपने घर में ठीक है. नाओमी ओसाका, सेरेना विलियम्स, बिली जीन किंग और राफेल नडाल सहित कई टेनिस सितारों ने चीनी मीडिया के सेंसरशिप की निंदा की और शुआई के लिए अपनी चिंता व्यक्त की. अभी हाल ही में सिंगापुर के एक अखबार के अनुसार, पेंग शुआई ने कहा कि उन्होंने कभी भी यौन उत्पीड़न के बारे में नहीं लिखा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं