
Egyptian Fencer Nada Hafez Competes in Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में दुनियाभर भर के एथलीट शिरकत कर रहे हैं. कुछ खिलाड़ियों को यहां उनके कठीन मेहनत का फल प्राप्त हो रहा है तो कुछ गुमनामी के अंधेरे में खो जा रहे हैं. मिस्र की महिला तलवारबाज नाडा हाफेज ने भी पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि वह टूर्नामेंट के दौरान गर्भवती थीं. इसके बावजूद उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और कुछ एक मुकाबलों में जीत हासिल करने में भी कामयाब रहीं.
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद 26 वर्षीय महिला एथलीट ने मन की बात साझा की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी नम आंखों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ''मेरे गर्भ में भविष्य का एक छोटा ओलंपियन पल रहा है. टूर्नामेंट में मैंने और मेरे बच्चे ने अपनी-कपंनी चुनौतियों का मुकाबला किया. भले ही यह शारीरिक और भावनात्मक ही क्यों न हों.''
महिला एथलीट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''प्रेग्नेंसी एक बेहद कठीन रास्ता है. जिंदगी और खेल के बीच संतुलन बनाए रखना बेहद चुनौतीपूर्ण काम था. मैं यह पोस्ट इसलिए कर रही हूं, क्योंकि टूर्नामेंट के दौरान राउंड 16 में स्थान बनाना बेहद सौभाग्य की बात थी.''
नाडा हाफेज ने कहा, ''आपको पोडियम पर 2 खिलाड़ी नजर आ रहे थे, लेकिन वास्तव में वहां 3 थे. मैं, मेरी प्रतियोगी और भविष्य में आने वाली मेरी नन्हीं बच्ची.''
हाफेज ने टूर्नामेंट के दौरान अमेरिका की एलिजाबेथ टार्टाकोवस्की को 15-13 के अंतर से हराया. हालाकि, अपने अगले मुकाबले में वह दक्षिण कोरिया की जियोन हयांग के खिलाफ शिकस्त खा बैठीं. यहां उन्हें 15-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- पेरिस ओलिंपिक में जापानी फुटबॉल कोच की 'डेथ नोट' वाली मिस्ट्री का सच क्या है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं