
Tokyo Olympics: पीवी सिंधु (Pv Sindhu) ओलंपिक (Olympics) में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने के दो दिन अपने देश भारत लौट आईं हैं. भारत लौटने पर पीवी सिंधु का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ है. साल 2016 के रियो ओलंपिक में सिंधु ने रजत पदक जीता था. भारत आने पर पीवी सिंधु का केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (Minister Kiren Rijiju) ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया है. किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर और वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में सबसे खास बात ये है कि मंत्री रिजिजू ने पीवी सिंधु के कोच पार्क ताई (PV Sindhu's Coach Park Tae-sang) की भी तारीफ की है और कहा कि भारत में आप हीरो बन गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'भारत के गौरव, दोहरे ओलंपिक पदक विजेता का घर में स्वागत है, @Pvsindhu1. भारत की गौरवान्वित बेटी ओलंपिक पदक के साथ टोक्यो से वापस आ गई है, वह मुझसे मिलने आई, मैंने उनके कोच मिस्टर पार्क, उनके माता-पिता, SAI और BAI को उन्हें चैंपियन बनाने में सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद कहा.'
I told Mr Park, coach of @Pvsindhu1 that he has become a hero in India!
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 4, 2021
Had an unforgettable & very special moment with India's Pride PV Sindhu, her family and team! #Cheer4India https://t.co/E6kvFSMkaF pic.twitter.com/rJr7XayXrN
एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो पीवी सिंधु से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ ही उनके कोच को धन्यवाद देते हुए भी सुना जा सकता है, "सिंधु को सपोर्ट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.. आप भी नायक बन गए हैं, हर भारतीय आपको जानता है'.
पीवी सिंधु ने भारत लौटने पर NDTV से भी बात की और कहा कि वो चाहतीं हैं कि भारतीय महिलाएं और भी मेडल भारत लाए. उन्होंने कहा कि "यह निश्चित रूप से सभी के लिए गर्व का क्षण है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं, निश्चित रूप से, भारतीय खिलाड़ी बहुत अच्छा कर रही हैं और मुझे भी उम्मीद है कि कई और पदक आएंगे.'
बता दें कि इस बार टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने भारत को मेडल दिलाया तो वहीं दूसरी ओर बॉक्सिंग में लवलीना ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शानदार परफॉर्मेंस दिया है. अबतक भारत में 3 मेडल आ गए हैं. भारतीय हॉकी टीम और पुरूष टीम ने भी शानदार परफॉर्मेंस कर मेडल की उम्मीद जगा दी है. दूसरी ओर चक्का फेंक प्रतियोगित में भारत ने नीरज चोपड़ा भी फाइनल में पहुंचकर मेडल की उम्मीद दे दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं