बॉक्सर मैरी कॉम (Mary Kom) (51 किग्रा) ने यहां कोकुगिकन एरिना में 32 के राउंड में डोमिनिकन गणराज्य की मिगुएलिना गार्सिया को हराकर महिलाओं के फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) वर्ग के 16 राउंड में प्रवेश किया. मैरी कॉम ने रविवार को राउंड ऑफ 32 के मैच में मिगुएलिना को 4-1 से हराया, पहले दो राउंड के बाद, स्कोरलाइन 19-19 के स्तर पर थी और जिससे यह मुकाबला काफी रोमांचक बन पड़ा था. राउंड 3 में, मैरी कॉम ने शानदार परफॉर्मेंस किया और जीत हासिल करने में सफल रहीं. शनिवार को 29 वर्षीय विकास कृष्णन यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पुरुष वेल्टरवेट बॉक्सिंग स्पर्धा के 32वें राउंड में हार गए और इसके परिणामस्वरूप वह मेगा इवेंट से बाहर हो गए. जापान के मेन्सा ओकाजावा ने यहां कोकुगिकन मैदान में 32वें राउंड के राउंड में कृष्णन को 5-0 से हराया था
#TeamIndia | #Tokyo2020 | #Boxing
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 25, 2021
Women's Fly Weight 48-51kg Round of 32 Results@MangteC के पंच में है दम। Mary kick starts her #Olympics campaign on a strong note, dominating Garcia Hernandez. What a power packed bout by our champ #RukengeNahi #EkIndiaTeamIndia #Cheer4India pic.twitter.com/4kE6vfspd2
प्रिया मलिक ने रचा इतिहास, विश्व कैडेट चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
मुकाबला शुरू से काफी रोमांचक रहा जिसमें मैरीकॉम ने कुछ शानदार तकनीक दिखायी और गार्सिया की कड़ी चुनौती को पस्त किया. मैरीकॉम ने जीत के बाद ‘मिक्स्ड जोन' में कहा, ‘‘महामारी के कारण पिछले दो वर्ष काफी दर्दनाक रहे हैं जब सबकुछ बंद था। हम सभी एक ही तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं और प्रत्येक खिलाड़ी को घर पर ट्रेनिंग करने पड़ी लेकिन हम मुक्केबाजों को ट्रेनिंग जोड़ीदार की जरूरत होती है. उन्होंने कोविड-19 महामारी के बीच खेलों की तैयारियों की चुनौतियों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उपकरणों के साथ छोटा सा जिम बना सकी लेकिन अभ्यास जोड़ीदार की कमी थी जो ‘आई कांटेक्ट' और सब चीज के लिये काफी अहम होता है.
पहले राउंड में मैरीकॉम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को परखने का समय लिया लेकिन इसके बाद अनुभवी मुक्केबाज ने तीसरे राउंड के तीन मिनट में आक्रामकता दिखायी। गार्सिया ने हालांकि दूसरे राउंड में कुछ दमदार मुक्कों से अंक जुटाये.
मैरीकॉम ने अपने दमदार ‘राइट हुक' से पूरे मुकाबले के दौरान दबदबा बनाये रखा.उन्होंने गार्सिया को खुद की ओर बढ़ने के लिये उकसाया भी ताकि उन्हें सटीक मुक्के जड़ने के लिये जगह मिल जाये. डोमेनिका गणराज्य की मुक्केबाज ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन वह मुक्के सही तरीके से नहीं जड़ पायीं. चार बच्चों की मां मैरीकॉम अब अगले दौर के मुकाबले में कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया से भिड़ेंगी जो 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता हैं. मैरीकॉम दो बार इस कोलंबियाई मुक्केबाज से भिड़ी हैं और दोनों में जीती हैं जिसमें 2019 विश्व चैम्पियनशिप का क्वार्टरफाइनल भी शामिल है.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास अब सारे पदक हैं. ओलंपिक पदक (कांस्य) 2012 में जीता, राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण, छह बार का स्वर्ण विश्व चैम्पियशिप में. इन्हें गिनना आसान है लेकिन मुश्किल चीज लगातार जीतते रहना है, यह आसान नहीं है.उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ ओलंपिक स्वर्ण पदक रह गया है. यही मुझे आगे बढ़ने के लिये प्रेरित कर रहा है. मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रही हूं, अगर मैं कर पायी तो यह शानदार होगा। लेकिन अगर नहीं हो पाया तो भी मैं अपने सभी पदकों से खुश हूं. ''
मैरी कॉम के शानदार खेल को देखकर फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. बता दें कि मैरी कॉम का यह आखिरी ओलंपिक है. जिसके कारण फैन्स उम्मीद कर रहे हैं इस बार मैरी क़ॉम इतिहास रचे और भारत को गोल्ड मेडल दिलाए. बता दें कि मैरीकॉम ने लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कमाल किया था.
Tokyo Olympics: अहम समय में मनु भाकर के पिस्टल ने दिया धोखा, टोक्यो में ऐसे टूटा निशानेबाज का सपना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं