भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने ओलंपिक में इतिहास को दोहरा दिया है. 41 साल के बाद भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में मेडल जीतने का कारनामा कर भारत वासियों को झूमने का मौका दिया है. भारत ने ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल मैच में जर्मनी को हराकर मेडल जीतने का कमाल किया. इस मैच में भारतीय टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया. भारतीय टीम ने ओलंपिक में जो कमाल किया है उसकी यादें अभी भी हर एक भारतीयों के जेहन में हिलोरे मार रही है. भारत ने आखिरी बार 1980 के मास्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. अब भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी वापस अपने देश लौट आए हैं. भारतीय टीम के खिलाड़ियों को वापस देश लौटने पर भव्य स्वागत हो रहा है.
वहीं. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान (Manpreet Singh) मनप्रीत सिंह के लिए ओलंपिक में मेडल जीतना किसी सपने के सच होने जैसा ही है. मनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रच दिया है. मनप्रीत ने अपने घर आने के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो करोड़ों भारतीयों का दिल जीत रहा है.
Just seeing her smile and knowing how proud she is of me brings a smile to my face too - won't be here today without her #therealwinner #loveyoumama pic.twitter.com/EwRadU7z5E
— Manpreet Singh (@manpreetpawar07) August 11, 2021
मनप्रीत ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें उनकी मां मेडल को गले में डाली हुईं हैं और हॉकी टीम के कप्तान मां के गोद में सोए हुए हैं. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. फैन्स जमकर इस तस्वीर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. मनप्रीत ने इस तस्वीर को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, 'बस उसकी मुस्कान देखकर और यह जानकर कि उसे मुझ पर कितना गर्व है, मेरे चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है - उसके बिना आज यहाँ नहीं होता'.
So beautiful I remember her interview when reporter asked her about how she feels now she said' Main 60 yrs ki hu par aaj main 120 yrs ki ho gyi hu. Mere bete ne meri umar bada di mothers are pure love. So so heartening see her
— Kiranm (@Bindiya91127690) August 11, 2021
Mother's lap is the best place in the world to rest. Proud of u @manpreetpawar07
— Banaja Sinha (@Banaja88090083) August 11, 2021
That smile better than any Gold medal, you are blessed!
— Rohit Vandana (@RomeoViolet) August 11, 2021
Maa ka pyar ish duniya me kahi par bhi nahi milaga.Bhale Puri Duniya Ghoomlo
— Shivam sharma (@shivamsharma749) August 11, 2021
स्टार रेसलर विनेश फोगाट को रेसलिंग फेडरेशन ने किया सस्पेंड, बदतमीजी और हंगामा करने का आरोप
बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने मेडल जीतने के अलावा ओलंपिक में एक विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया है. ओलंपिक के इतिहास में हॉकी में भारतीय टीम ने अबतक 12 मेडल जीते हैं जिसमें 8 गोल्ड मेडल है. अबतक किसी दूसरी टीम ने ओलंपिक में 12 मेडल नहीं जीते हैं.
VIDEO: पीआर श्रीजेश ने एनडीटीवी को बताया, आखिर उन्होंने क्यों नहीं देखा महिला हॉकी टीम का ब्रॉन्ज मैडल मैच.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं