
दुनिया के सुपरकार रेस (Supercars Race) में अपना जलवा दिखाने वाली महिला ड्राइवर रेनी ग्रेसी (Former Supercars female driver Renee Gracie) अब एडल्ट स्टार बन चुकी हैं. बता दें कि रेनी ऑस्ट्रेलिया की पहली फुल टाइम महिला सुपरकार ड्राइवर रही हैं. उन्होंने अपने करियर में कई रेस किए जिसमें उनकी प्रतिभा सभी के सामने आई, लेकिन पैसों की तंगी के कारण उन्होंने रेसिंग का करियर छोड़कर एडल्ट इंडस्टी. बता दें कि ग्रेसी ने अपना करियर इसलिए बदला जिससे वो अपने परिवार की देखभाल अच्छे से कर सके. ग्रेसी ने कहा कि सुपरकार रेस में उन्हें ज्यादा पैसे नहीं मिल रहे थे जिसके कारण उन्हें रेसिंग के अपना करियर को छोड़ना पड़ा. पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के डेली टेलीग्राफ को दिए अपने इंटरव्यू में रेनी ग्रेसी (Renee Gracie) ने बताया कि उन्हें आर्थिक परेशानी होने लगी थी जिसके कारण उन्हें यह करियर छोड़कर एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखना पड़ा. एडल्ट इंडस्ट्री में आने के बाद से उनकी लाइफ बदल चुकी है और काफी पैसे भी कमा रही हैं. इंटरव्यू में रेनी ने कहा कि उनके इस काम को उनका पूरा परिवार सपोर्ट करता है. मेरे पापा को मुझपर गर्व है. रेनी ने आगे ये कहा कि कार रेसिंग के करियर छोड़ने के पीछे एक बड़ा कारण फंडिंग की कमी होने भी बताया.
बता दे कि रेसिंग में रेनी ने फाइनल सुपर 2 सीजन में भाग लिया था जिसमें वो केवल एक बार ही टॉप 10 में पहुंची थीं, साल 2015 में उन्होंने स्विस ड्राइवर सिमोना डि सिल्वरस्ट्रो (Simona de Silvestro) के साथ पार्टनरशिप में रेसिंग में भाग लिया था और 12वें नंबर पर रहीं थी. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा है कि वो रसिंग में अच्छी नहीं थी, जिसका मुझे पता था. ऐसे में जब मुझे एडल्ट इंडस्ट्री में आने का ऑफर मिला तो मैं मना नहीं सकीं. साल 2013-14 में रिनी ने पॉर्श करेरा कप ऑस्ट्रेलियाई चैपियनशिप में रेसिंग करके अपना करियर शुरू किया था.
मीडिया में रिपोर्ट के अनुसार एडल्ट इंडस्टी में रिनी करीब 19 लाख रुपये महज एक सप्ताह में कमा लेती हैं. रेनी (Renee Gracie) ने ये भी कहा कि उनका रेसिंग में करियर 7 सालों का रहा और इस दौरान वो जो नहीं कमा पाई वो अब काफी कम समय में कमा रही हूं. मैंने घर भी खरीद लिया है. बता दें कि रेनी इस समय केवल 25 साल की हैं. रेनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. काफी कम समय में उनके फॉलोवर की संख्या लाखों में पहुंच गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं