विज्ञापन

भाला फेंक में आने वाला है 'गोल्ड' पैरालंपिक गेम्स के 'नीरज चोपड़ा' को पूरी उम्मीद, अरशद नदीम के बारे में कह दी ये बात

Sumit Antil Paris Paralympics 2024: टोक्यो पैरालंपिक में तीन बार विश्व रिकॉर्ड कायम करते हुए सुमित अंतिल ने 68.55 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता था.

भाला फेंक में आने वाला है 'गोल्ड' पैरालंपिक गेम्स के 'नीरज चोपड़ा' को पूरी उम्मीद, अरशद नदीम के बारे में कह दी ये बात
Sumit Antil on Paralympics 2024

Sumit Antil Paris Paralympics 2024: टोक्यो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल का लक्ष्य पेरिस खेलों में पुरुषों के एफ64 श्रेणी में अपने विश्व रिकॉर्ड में सुधार के साथ खिताब का बचाव करना है. सुमित 28 अगस्त से आठ सितंबर तक होने वाले खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग्यश्री जाधव (गोला फेंक, एफ34 श्रेणी) के साथ भारतीय ध्वजवाहक भी होंगे. सुमित ने टोक्यो पैरालंपिक में तीन बार विश्व रिकॉर्ड कायम करते हुए 68.55 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने इसके बाद 2023 पैरा विश्व चैम्पियनशिप में 70.83 मीटर के थ्रो के साथ नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया और फिर हांगझोऊ एशियाई पैरा खेलों में इसमें सुधार करते हुए  73.29 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता.  

एफ 64 श्रेणी पैर के निचले हिस्से में विकार वाले खिलाड़ियों से संबंधित है जो प्रोस्थेटिक्स (कृत्रिम पैर) का उपयोग करके खड़े होने की स्थिति वाली स्पर्धा में भाग लेते हैं. सुमित ने भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा कि वह पेरिस पैरालंपिक में अपने विश्व रिकॉर्ड में सुधार कर स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं. इस 26 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मेरा  दीर्घकालिन लक्ष्य 80 मीटर की दूरी हासिल करना है लेकिन पेरिस पैरालंपिक में मैं 75 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करूंगा.'' सत्रह साल की उम्र में सड़क दुर्घटना में अपना एक पैर गंवाने वाले इस खिलाड़ी ने इस वर्ष मई में पैरा विश्व चैम्पियनशिप में 69.50 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता था.

सुमित ने कहा, ‘‘अभ्यास के दौरान मेरे प्रयास काफी निरंतर रहे हैं. मैंने तकनीक में कोई बदलाव किये बिना ताकत और मजबूती बढ़ाने पर काफी मेहनत की है. मेरी कोशिश रहेगी कि अपने पिछले रिकॉर्ड को बेहतर करूं.'' पिछले खेलों के चैंपियन और भारतीय ध्वजवाहक होने के कारण दबाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ अभी कोई दबाव नहीं है लेकिन पेरिस पहुंचने के बाद चीजों के बारे में पता चलेगा. एक बार जब आप खेल गांव या प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचते हैं तो चीजों थोड़ी अलग हो जाती है. मेरी कोशिश बिना किसी दबाव के अपना सर्वश्रेष्ठ करने की होगी.''

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस पल का लुत्फ उठाना चाहता हूं. भारत से पहली बार इतना बड़ा और मजबूत दल पैरालंपिक में जा रहा है और मुझे ध्वजवाहक बनने पर गर्व महसूस हो रहा है.'' पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत के 84 खिलाड़ी 12 स्पर्धाओं में भाग लेंगे. पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित इस खिलाड़ी ने कहा, ‘ पैरालंपिक जैसे आयोजन में ध्वजवाहक होना एक अलग तरह की भावना होती है. यह पहली बार है जब मैं पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनूंगा.  तोक्यो पैरालंपिक के समय कोविड महामारी के कारण काफी बंदिशें थी और वहां मेरी स्पर्धा बाद में थी तो मैं देर से पहुंचा था.''

सुमित ने कहा कि तोक्यो पैरालंपिक के बाद उन्होंने ज्यादा प्रतियोगिताओं में भाग लेने की जगह अधिक अभ्यास करने पर ध्यान दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने काफी सीमित स्पर्धाओं में भाग लिया है. मैंने अभ्यास में अधिक समय दिया है. स्पर्धाएं  तो चलती रहती हैं लेकिन मेरा लक्ष्य भारत को पैरालंपिक से पदक दिलाना है और पिछले तीन साल से मेरा पूरा ध्यान इसी पर है.'' उन्होंने कहा,‘‘ मैं विदेश में अभ्यास करने की जगह देश में अभ्यास करना पसंद करता हूं. मैं 2018 मे फिनलैंड गया था लेकिन मुझे वहां ज्यादा फायदा महसूस नहीं हुआ. भारत में मुझे अभ्यास में कोई कमी महसूस नहीं हुई. मैं साइ के सोनीपत केंद्र में अभ्यास करता हूं,  वहां भाला फेंक के लिए एक ट्रैक सहित विश्व स्तरीय सुविधाएं है.''

सुमित से जब पूछा गया कि क्या ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के रजत पदक से आपको भी थोड़ी निराशा हुई तो उन्होंने कहा, ‘‘नीरज भाई ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, यह कहना गलत होगा कि उनके प्रयास से दिल टूटा. खेल में काफी कुछ दिन पर निर्भर करता है.  तोक्यो में हमारा दिन था, पेरिस में अरशद नदीम का दिन था.'' उन्होंने कहा, ‘‘ मैं नीरज भाई के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. ओलंपिक जैसे मंच पर दबाव में सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना मुश्किल होता है. मुझे उम्मीद है कि वह एक बार जब 90 मीटर की दूरी को पार कर लेंगे तो हमारे पास बहुत सारे स्वर्ण पदक आयेंगे. सुमित ने कहा कि वह 2019 से  टॉप्स योजना का हिस्सा हैं और इससे उन्हें हर तरह की मदद मिल रही है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं 2019 से टॉप्स योजना का हिस्सा हूं और उसी समय से प्रोस्थेटिक पैर विदेशों से मंगवा रहा हूं. प्रोस्थेटिक्स के साथ ही मेरे खेल में मुझे जो भी जरूरत होती है टॉप्स मुहैया करा देता है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Vinesh Phogat: "पूरी जिंदगी की कमाई...", रक्षाबंधन पर विनेश ने भाई को बांधी राखी, गिफ्ट में मिला 500 के नोट की गड्‌डी, Video
भाला फेंक में आने वाला है 'गोल्ड' पैरालंपिक गेम्स के 'नीरज चोपड़ा' को पूरी उम्मीद, अरशद नदीम के बारे में कह दी ये बात
PM Modi have a delightful interaction with the Indian contingent for Paris Paralympics 2024 Cheer4Bharat
Next Article
PM Modi With Paralympics Athletes: 'आपको बिल्कुल भी...', पीएम मोदी ने पैरालंपिक गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का कुछ ऐसे बढ़ाया हौसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com