विज्ञापन

Maroon Color Sadiya Bhojpuri Song: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 19.50 करोड़ के पार, निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री ने जीता दिल

Maroon Color Sadiya Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म फसल के भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया ने यूट्यूब पर बड़ा कारनामा कर दिखाया है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ के इस भोजपुरी सॉन्ग ने यूट्यूब पर 195 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं.

Maroon Color Sadiya Bhojpuri Song: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 19.50 करोड़ के पार, निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री ने जीता दिल
Maroon Color Sadiya Bhojpuri Song crosses 195 million on youtube: भोजपुुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया की यूट्यूब पर धूम
नई दिल्ली:

Maroon Color Sadiya Bhojpuri Song Crosses 195 million on YouTube: आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की भोजपुरी फिल्म फसल के सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) मरून कलर सड़िया ने यूट्यूब पर एक और बड़ी कामयाबी अपने नाम दर्ज कर ली है. फसल फिल्म के इस भोजपुरी सॉन्ग को दर्शकों का जमकर प्यार मिल रहा है, और अब तक इसे यूट्यूब पर 19.50 करोड़ से ज्यादा (195 मिलियन) बार देखा जा चुका है. मरून कलर सड़िया भोजपुरी सॉन्ग की सादगी और लिरिक्स को काफी पसंद किया गया है, साथ ही भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी भी चर्चा में है. दोनों की जुगलबंदी खूब सराही जा रही है.

Bhojpuri Song Maroon Color Sadiya

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है. इस भोजपुरी गाने में जहां आम्रपाली दुबे और निरहुआ हैं. वहीं, इस भोजपुरी सॉन्ग को कल्पना पटवारी और नीलकमल सिंह ने गाया है. इसका म्यूजिक ओम झा और आर्या शर्मा ने तैयार किया है, और पराग पाटिल ने इसे डायरेक्ट किया है. मरून कलर सड़िया भोजपुरी संस्कृति की खूबसूरती को दर्शाता है और फिल्म की कहानी किसानों की जिंदगी और संघर्ष पर आधारित है. यह गाना इंस्टाग्राम और इंस्टा रील पर भी खूब वायरल हो रहा है.

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया

Aamrapali Dubey and Nirahua Bhojpuri Song Maroon Color Sadiya

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया पर यूट्यूब पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं. एक फैन ने आम्रपाली दुबे और निरहुआ के इस गाने पर कमेंट किया है कि पहली बार कहीं गाना सुना था मुझे लगा ये बहुत पुराना गाना होगा तभी अच्छा लग रहा है. लेकिन ये तो नया गाना निकला भोजपुरिया समाज को ऐसे ही गाना बनाना चाहिए. एक और फैन ने लिखा है कि भोजपुरी के कीचड़ में खिला अकेला एक कमल हैं वो सिर्फ नीलकमल हैं. ये है भोजपुरी की असली सुंदरता  जिसके लिए भोजपुरी और बिहार जाना जाता है. इस तरह मरून कलर सड़िया सॉन्ग ने भोजपुरी को लेकर लोगों की सोच को बदलने का काम किया है. इस तरह नीलकमल सिंह की भी खूब तारीफ हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com