विज्ञापन

PM Modi With Paralympics Athletes: 'आपको बिल्कुल भी...', पीएम मोदी ने पैरालंपिक गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का कुछ ऐसे बढ़ाया हौसला

PM Modi Meeting WIth Paralympics Players 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये खिलाड़ियों से बात कर बढ़ाया हौसला

PM Modi With Paralympics Athletes: 'आपको बिल्कुल भी...', पीएम मोदी ने पैरालंपिक गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का कुछ ऐसे बढ़ाया हौसला
PM Modi Interaction with Paralympics Athletes

PM Modi Meeting WIth Paralympics Players 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन के बाद अब पेरिस पैरालंपिक 28 अगस्त 2024 से शुरू होने जा रहा है जिसका समापन 8  सितंबर 2024 तक चलेगा और इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये खिलाड़ियों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया जिसका वीडियो पीएम मोदी के एक्स पर भी शेयर किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस जाने वाले पैरालंपिक एथलीट्स से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. उन्होंने देश के टॉप पैरा एथलीट्स को फ्रांस रवाना होने से पहले शुभकामनाएं दीं और सभी को 'विजयी भव' कहा. इस दौरान खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन के बाद अब समय पेरिस पैरालंपिक के आगाज का है. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की ओर से टोक्यो पैरालंपिक से ज्यादा खिलाड़ी इस बार पेरिस में भाग ले रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा, "आप सभी अपने खेल पर फोकस करें. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी खिलाड़ी को कोई कमी न हो. पूरा देश आप सभी के साथ है." पीएम ने भारतीय दल की सबसे युवा एथलीट तीरंदाज शीतल देवी से भी बात की. पीएम ने शीतल को किसी भी तरह का दबाव न लेने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की सलाह दी.          

हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल ने कुल छह मेडल (पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर) जीते थे. भारत ने टोक्यो ओलंपिक (कुल सात मेडल) से बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन वह उम्मीद धराशायी हो गई. पेरिस ओलंपिक के बाद, अब ध्यान पेरिस पैरालंपिक पर है, जहां भारतीय दल पूरे देश को गौरवान्वित करने की कोशिश करेगा.साल 2021 में टोक्यो पैरालंपिक भारत का सबसे सफल ओलंपिक खेल था.

भारतीय दल ने पांच गोल्ड सहित कुल 19 पदक जीते थे और 24वें स्थान पर रहा था. इस बार भारतीय दल टोक्यो पैरालंपिक से भी बेहतर करने की कोशिश करेगा. पेरिस में पैरालंपिक गेम्स 28 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेंगे. भारत से इस बार 84 एथलीट्स हिस्सा लेंगे. टोक्यो में भारत ने 54 एथलीट्स भेजे थे.  

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
भाला फेंक में आने वाला है 'गोल्ड' पैरालंपिक गेम्स के 'नीरज चोपड़ा' को पूरी उम्मीद, अरशद नदीम के बारे में कह दी ये बात
PM Modi With Paralympics Athletes: 'आपको बिल्कुल भी...', पीएम मोदी ने पैरालंपिक गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का कुछ ऐसे बढ़ाया हौसला
CAS reveals reasons for rejecting Vinesh Phogat's appeal against disqualification from Paris Olympics 2024 final
Next Article
Vinesh Phogat Case: क्यों खारिज हुई सिल्वर मेडल के लिए विनेश फोगाट की अपील? CAS ने बताई वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com