विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2022

Commonwealth Games: भारत को झटका, स्प्रिंटर धनलक्ष्मी डोप टेस्ट में फंसी, बर्मिंघम नहीं जा पाएंगी

राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) के आगाज से पहले भारत (India in Commonwealth Games) को एक बड़ा झटका लगा है. भारत की दिग्गज स्प्रिंटर धनलक्ष्मी (Dhanalakshmi Sekar) डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाईं गईं हैं जिसके कारण अब वो बर्मिंघम नहीं जा पाएंगी.

Commonwealth Games: भारत को झटका, स्प्रिंटर धनलक्ष्मी डोप टेस्ट में फंसी, बर्मिंघम नहीं जा पाएंगी
स्प्रिंटर धनलक्ष्मी डोप टेस्ट में फंसी, बर्मिंघम नहीं जा पाएंगी

राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) के आगाज से पहले भारत (India in Commonwealth Games) को एक बड़ा झटका लगा है. भारत की दिग्गज स्प्रिंटर धनलक्ष्मी (Dhanalakshmi Sekar) डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाईं गईं हैं जिसके कारण अब वो बर्मिंघम नहीं जा पाएंगी. उन्हें अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है. दरसअल  AIU ने धनलक्ष्मी का देश से बाहर आउट ऑफ कंपटीशन सैंपल लिया था, उनकेउनके सैंपल में एनाबॉलिक स्टेरायड पाया गया है. जिसके कारण स्प्रिंटर अब राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल नहीं हो पाएंगी. बता दें कि धनलक्ष्मी ने पिछले साल ही दुती चंद को 100 मीटर रेस में हराया था जिसकी खूब चर्चा हुई थी. इतना ही नहीं भारत की स्प्रिंटर धनलक्ष्मी ने पिछले माह ही 200 मीटर की रेस में दिग्गज हिमा दास को हराकर खूब चर्चा बटोरी थीं. राष्ट्रमण्डल खेलों  का आगाज 28 जुलाई से होने वाला है जो 8 अगस्त तक चलेगा.

इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के कुल 218 खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं. 1930 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत ने अबतक  सब मिलाकर 503 मेडल जीते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को उनसे बिना किसी तनाव के जमकर खेलने का आग्रह करते हुए कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में श्रेष्ठ प्रदर्शन का तोहफा देश को देने के इरादे से खेलें. बर्मिघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल बातचीत करके उनका हौसला बढाया. इससे पहले उन्होंने पिछले साल तोक्यो ओलंपिक और पैरालम्पिक खिलाड़ियों से भी बात की थी. (इनपुट भाषा)

* काउंटी क्रिकेट में वाशिंगटन सुंदर की 'फिरकी' बनी काल, बैटर मारना चाहता था स्टाइलिश शॉट, स्पिनर ने यूं उठाया फायदा- Video

अपने डांस मूव से Virat Kohli ने इंटरनेट पर लगाई 'आग', 2 घंटे में 18 लाख लोगों ने किया LIKE

"हम CAR नहीं हैं जो ईंधन भरा और.. ये काफी मूर्खतापूर्ण था" Ben Stokes ने संन्यास के बाद सुनाई खरी-खोटी

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: