भारतीय टीम में जब भी फिट खिलाडियों की बात होती है तो विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है. विराट कोहली हालांकि क्रिकेट में अपने सबसे अच्छे दौर से नहीं गुजर रहे लेकिन फिटनेस में अभी भी उनका कोई सानी नहीं है. विराट ने अभी अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस मूव के साथ एक्सरसाइज करते हुए का एक वीडियो शेयर किया है जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. विराट ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- यह काफी लंबे समय से लंबित है, लेकिन मुझे लगता है कि कभी देर नहीं होती.
विराट कोहली इंस्टाग्राम पर काफी प्रचलित हैं तो वीडियो शेयर करते ही जैसे उनके फैंस वीडियो को लाइक करने के लिए टूट पड़े और कुछ ही देर में लाखों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया . विराट कोहली ने दिखा दिया कि चाहे वे क्रिकेट खेल रहे हो या नहीं लेकिन फिटनेस को लेकर वे कभी समझोता नहीं करते. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं