इंग्लैंड के धांसू ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने रिटायरमेंट से पहले कुछ ऐसी बातें कह दी हैं जिसके बाद शायद क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट को लेकर एक बड़ी चर्चा शुरू होने जा रही है. बेन स्टोक्स ने क्रिकेट चलाने वाले प्रशासकों को कहा है कि वे खिलाड़ियों को कार (We are not cars) समझना बंद करें.
आप को बता दें कि ऑलराउंडर ने सोमवार को वनडे क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था और कहा था कि अब वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का आखिरी वनडे मुकाबले खेलेंगे. उन्होंने कहा कि आजकल इतना क्रिकेट खेला जा रहा है कि लगातार खेलना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है.
????️ "We are not cars, you can't just fill us up." ????
— Test Match Special (@bbctms) July 19, 2022
Ben Stokes says his retirement from ODI cricket should be a wake-up call for the authorities about the intense schedule.
Read ????#BBCCricket #ENGvSA
बेन स्टोक्स ने टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए कहा कि अगर सिर्फ इंग्लैंड क्रिकेट की बात करें तो जुलाई में 17 दिन वे क्रिकेट खेल चुके हैं और अभी उन्होंने अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. पिछले कुछ महीनों से बहुत अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है. "हम कार नहीं हैं कि आप हमारें अंदर ईंधन भर लें और जहां कहें वहां खेलने चले जाएंगे. हमारे पास एक टेस्ट श्रृंखला थी और फिर उसी समय एक वनडे सीरीज भी खेलनी थी ये काफी मुर्खतापूर्ण था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं