विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2024

Paris Olympic 2024, Boxing: निकहत जरीन ने जीत से किया आगाज, मुक्केबाजी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची

Nikhat Zareen, Paris Olympic 2024: दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने रविवार को यहां जर्मनी की मैक्सी करीना क्लोएट्जर पर जीत के साथ महिलाओं के 50 किग्रा ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Paris Olympic 2024, Boxing: निकहत जरीन ने जीत से किया आगाज, मुक्केबाजी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची
Nikhat Zareen: निकहत जरीन ने जीत से किया आगाज

दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने रविवार को यहां जर्मनी की मैक्सी करीना क्लोएट्जर पर जीत के साथ महिलाओं के 50 किग्रा ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस 28 साल की गैरवरीय मुक्केबाज ने 'नॉर्थ पेरिस एरेना' अंतिम 32 दौर के मुकाबले में जर्मनी की मुक्केबाजी के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की. निकहत के सामने गुरुवार को खेल जाने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल में एशियाई खेलों और मौजूदा फ्लाईवेट विश्व चैंपियन चीन की वू यू  की चुनौती होगी. शीर्ष वरीयता प्राप्त  वू यू को पहले दौर में बाई मिली है.

ओलंपिक में पदार्पण कर रही निकहत पदक की मजबूत दावेदार है. क्लोएट्जर के खिलाफ अपने मुकाबले में वह अच्छी शुरुआत करने में विफल रही. जर्मनी की मुक्केबाज ने शुरुआत में आक्रामक रुख अपनाकर निकहत को चौंकाया. इस दौरान दोनों मुक्केबाजों ने एक-दूसरे को कुछ सटीक पंच लगाये. क्लोएट्जर ने लंबाई में निकहत से कम होने के बावजूद कुछ करारे प्रहार के किये और पहले दौर को जजों के 3-2 के खंडित फैसले से अपने नाम करने में सफल रही.

Latest and Breaking News on NDTV

दूसरे दौर में भी दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे पर जम पर मुक्के बरसाये लेकिन निकहत ने इस दौरान लय हासिल की और कुछ दमदार और सटीक पंच से जर्मनी की मुक्केबाज को बैकफुट पर धकेल दिया. इस दौरान सिर सीधा नहीं रखने के कारण क्लोएट्जर को एक अंक से दंडित किया गया लेकिन निकहत ने इसी गलती के कारण इस बढ़त को गंवा दिया.

निकहत हालांकि बेहतर रणनीति खेल से जजों को प्रभावित करने में सफल रही. शुरुआती दो दौर में करीबी मुकाबले के बाद निकहत ने तीसरे दौर में सटीक प्रहार करना जारी रखा. उनके आक्रामक अंदाज से क्लोएट्जर बचाव की मुद्रा में आ गयी और उन पर थकान हावी दिखी. भारतीय मुक्केबाज ने इस दौर में दबदबा बनाने के साथ मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

Latest and Breaking News on NDTV

निकहत मुक्केबाजी रिंग में उतरने वाली दूसरी भारतीय है. उन से पहले शनिवार देर रात एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता प्रीति पवार ने भी महिलाओं की 54 किग्रा वर्ग में शानदार जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने भी शुभकामनाएं दी. धनखड़ ने कहा किृ, मनु ने देश का नाम रोशन किया और पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए ओलंपिक की शुरुआत की है. अब मेडल की लंबी लाइन लगेगी क्योंकि देश के अन्य खिलाड़ियों से भी बड़ी उम्मीदे हैं.

यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024, Hockey: कप्तान के आखिरी मिनटों में किया गोल, भारत ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया, जीत से किया आगाज

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Day 2 LIVE Updates: मनु भाकर ने रचा इतिहास, निशानेबाजी में जीता ब्रॉन्ज, पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com