भारतीय स्टार शटलर एच एस प्रणय (HS Prannoy) ने शुक्रवार को कुआलालंपुर में जापान के कांता सुनेयामा को हराकर सेमीफाइनल (Malaysia Masters 2022) में प्रवेश किया लेकिन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) पूरी कोशिश के बावजूद फिर ताई जु यिंग (Tai TzuYing) को पराजित करने का तरीका नहीं ढूंढ सकी और मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गईं. प्रणय ने अपनी शानदार लय जारी रखी और दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी सुनेयामा पर 60 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में 25-23, 22-20 से जीत दर्ज की.
मई में भारत की थॉमस कप (Thomas Cup) जीत के नायकों में से एक प्रणय का सामना अब अंतिम चार में आठवें वरीय हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से होगा.
एक हफ्ते पहले भी सिंधु मलेशिया ओपन में चीनी ताइपे की महान खिलाड़ी से पराजित हो गई थीं. सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु को 55 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 21-12, 12-21 से हार मिली.
𝗦𝗘𝗠𝗜𝗙𝗜𝗡𝗔𝗟 𝗦𝗔𝗧𝗨𝗥𝗗𝗔𝗬 ⚡
— BAI Media (@BAI_Media) July 9, 2022
All the best @PRANNOYHSPRI 🤜🤛#MalaysiaMasters2022#MalaysiaMastersSuper500#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/jiHJdFyeRD
टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता ताई जु के खिलाफ सिंधू की यह करियर की 17वीं हार है. वहीं पिछली सात भिड़ंत में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने सिंधु पर बाजी मारी है. पिछली बार सिंधु ने ताई जु को बासेल में 2019 विश्व चैम्पियनशिप में हराया था जिसमें इस भारतीय के नाम स्वर्ण पदक रहा था.
ताई जु ने अपने तेज तर्रार और सटीक खेल से शुरू में ही इरादे जाहिर कर दिए. वह 10-9 की बढ़त को 15-9 करने में सफल रही और दबदबा बनाते हुए मैच में बढ़त हासिल की. सिंधु ने दूसरे गेम में 11-4 की बढ़त बनाई और फिर रैलियों पर नियंत्रण बनाते हुए मैच में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गईं.
* ENG vs IND: कोहली-बेयरस्टो के झगड़े पर जेम्स एंडरसन का ये बयान भारतीय फैंस को नहीं आएगा पसंद
* Wimbledon Final: नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडरर का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में नडाल से भी आगे
* IND vs ENG 2nd T20: वापसी से पहले विराट कोहली ने बताए अपने इरादे,‘एक्शन' के लिए तैयारी पूरी-Video
निर्णायक गेम में भी भारतीय खिलाड़ी ने यही लय जारी रखी और एक समय वह 7-3 की बढ़त बनाए थीं जिससे लग रहा था कि वह ताई जु का तिलिस्म तोड़ देंगी लेकिन दूसरी वरीय ने फिर वापसी की और ब्रेक तक दो अंक की बढ़त बनाई.
लेकिन ब्रेक के बाद सिंधु की सहज गलतियों और प्रतिद्वंद्वी के शानदार खेल से यह गेम पूरी तरह से ताई जु के पक्ष में हो गया जिन्होंने 19-11 की बढ़त के बाद आसानी से जीत दर्ज की.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं