विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2022

IND vs ENG 2nd T20: वापसी से पहले विराट कोहली ने बताए अपने इरादे,‘एक्शन’ के लिए तैयारी पूरी-Video

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी मैच को लेकर अपनी कड़ी तैयारियों का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.

IND vs ENG 2nd T20: वापसी से पहले विराट कोहली ने बताए अपने इरादे,‘एक्शन’ के लिए तैयारी पूरी-Video
Virat Kohli ने बताए अपने 'इरादे'
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli)  शनिवार को ने अपने फैंस के लिए अपनी तैयारियों की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. टी20 सीरीज के पहले मैच (India vs England) में कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन शनिवार को एजबेस्टन में होने वाले मैच में वो खेलेंगे. भारत ने पहले मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से एक आसान जीत दर्ज की. कोहली ने आगामी मैच को लेकर अपनी कड़ी तैयारियों का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. पूर्व भारतीय कप्तान इस वीडियो में नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो के साथ-साथ कोहली ने अपने फैंस के लिए एक प्रेरणादायक संदेश भी शेयर किया. कोहली ने कैप्शन में लिखा, “जुनून, एक्शन और नेक इरादा.”

दूसरे मैच में कोहली की वापसी के साथ प्लेइंग XI में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा रविंद्र जडेजा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि उन्होंने एजबेस्टन में शानदार बल्लेबाजी की थी. देखना ये होगा कि भारतीय प्लेइंग XI में क्या बदलाव देखने को मिलते हैं.

एजबेस्टन टेस्ट में हुए नस्लीय दुर्व्यवहार के आरोप में बर्मिंघम पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया 

रविंद्र जडेजा और CSK के बीच सब All is well नहीं! खिलाड़ी ने आईपीएल टीम के सभी पोस्ट अपने इंस्टाग्राम से हटाए

VIDEO: हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा का गाना हुआ वायरल, डांस और यादों से भरा हुआ है नया ट्रैक 

कप्तान रोहित शर्मा ने पिछला मैच जीतते ही लगातार 13 मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. रोहित ने पहले टी20 में पारी की जबरदस्त शुरुआत की थी लेकिन 14 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट वो हो गए थे. अब इस मैच में हिटमैन बड़ी पारी खेलने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगे.

पहला मैच भारतीय समय अनुसार 10:30 बजे शुरू हुआ था लेकिन दूसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com