पिछले साल के उपविजेता और 6 बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने विंबलडन 2022 के फाइनल (Wimbledon 2022 Final) में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने ब्रिटेन के कैमरून नोरी को 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया. ये सर्बियाई खिलाड़ी के लिए 8वां विंबलडन फाइनल होगा, जहां उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस (Nick Kyrgios) से रविवार को सेंटर कोर्ट में होना है. शुक्रवार को जोकोविच ने शुरुआत झटकों के बाद नोरी 9Cameron Norrie) के खिलाफ शानदार वापसी की. पहले सेट 2-6 से हारने के बाद जोकोविच ने ये सुनिश्चित किया कि वह नेट पर मजबूत रहे और खेल के अधिकांश समय में अपनी सर्विस बरकरार रखने का प्रयास किया.
उनकी जीत के साथ उन्होंने फाइनल में प्रवेश किया और ये जोकोविच के लिए 32 वां ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा, जो ओपन ऐरा में पुरुष एकल प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा है. अब वह महान टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर (Roger Federer) ने 31 फाइनल के रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं.
Most Grand Slam men's singles final appearances:
— Wimbledon (@Wimbledon) July 8, 2022
32 - @DjokerNole
31 - Roger Federer
30 - Rafael Nadal
19 - Ivan Lendl
18 - Pete Sampras#Wimbledon | #CentreCourt100 pic.twitter.com/EPd8EB4Tmk
जोकोविच और फेडेर्र के बाद इनके चिर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने 30 बार किसी ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेला है. इन तीनों महान खिलाड़ियों के बाद आने वाले इस सूची में इवान लेंडल (19 बार) और पीट सम्प्रास (18 बार) कहीं पीछे हैं.
राफेल नडाल ने गुरुवार को पेट की मांसपेशियों में दर्द के कारण विंबलडन के सेमीफाइनल मुकाबले से नाम वापस ले लिया था, जिससे अंतिम चार के उनके प्रतिद्वंद्वी निक किर्गियोस फाइनल में पहुंच गए.
यह 1931 के बाद पहला मौका है जब किसी खिलाड़ी ने सेमीफाइनल या फाइनल से पहले सबसे पुराने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है.
* IND vs ENG 2nd T20: वापसी से पहले विराट कोहली ने बताए अपने इरादे,‘एक्शन' के लिए तैयारी पूरी-Video
* एजबेस्टन टेस्ट में हुए नस्लीय दुर्व्यवहार के आरोप में बर्मिंघम पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
रिकॉर्ड 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले इस खिलाड़ी ने 20 मिनट के संवाददाता सम्मेलन में दो बार कहा “वह काफी दुखी हैं.” नडाल ने कहा कि प्रतिस्पर्धा जारी रखने की कोशिश उनकी चोट को और खराब कर सकती है.
नडाल ने अपने करियर में केवल दूसरी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में विरोधी खिलाड़ी को वॉकओवर दिया है. इससे पहले 2016 के फ्रेंच ओपन में कलाई की चोट के कारण तीसरे दौर से पहले अपना नाम वापस ले लिया था.
नडाल के इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया के 27 साल के किर्गियोस को पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने का मौका मिलेगा. वर्ल्ड रैंकिंग में 40वें स्थान पर काबिज किर्गियोस 2003 में मार्क फिलीपुसिस के बाद विंबलडन फाइनल पहुंचने वाले पहले गैर वरीयता प्राप्त पुरुष खिलाड़ी है. फिलीपुसिस को दिग्गज रोजर फेडरर ने हराया था.
नडाल का इस साल ग्रैंडस्लैम में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 19 मैच जीते है जबकि एक में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा. वह इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन के विजेता बने.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं