विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2022

Commonwealth Games 2022 में भारत के पदक विजेता एथलीट की पूरी लिस्ट

CWG 2022: Here’s the full list of all the 61 medals: बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (full list of all the 61 medals won by India at Birmingham Commonwealth Games) में भारत के एथलीट ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और कुल 61 मेडल अपने नाम करने में सफल रहे

Commonwealth Games 2022 में भारत के पदक विजेता एथलीट की पूरी लिस्ट
Commonwealth Games 2022 में भारत के पदक विजेता एथलीट

CWG 2022: Here's the full list of all the 61 medals: बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (full list of all the 61 medals won by India at Birmingham Commonwealth Games) में भारत के एथलीट ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और कुल 61 मेडल अपने नाम करने में सफल रहे. हालांकि 2018 के मुकाबले इस बार भारत के खाते में 5 मेडल कम आए हैं. 2018 के कॉमनवेल्थ में भारत के हिस्से में कुल 66 मेडल आए थे जिसमें 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल थे. इस बार भारत के खाते में 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल आए हैं. मेडल टैली में भारत इस बार चौथे नंबर पर रहा है. 

CWG 2022: '0.5 सेकंड' से गोल्ड मेडल जीतने से चूके अविनाश साबले, देखें आखिरी मोमेंट का रोमांचक Video

Commonwealth Games 2022 में भारत के पदक विजेता एथलीट 
1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55KG) 
2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG) 
3. मीराबाई चानू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG) 
4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG) 
5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG) 
6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG) 
7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG) 
8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG) 
9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG) 
10. वूमेन टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स) 
11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस) 
12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG) 
13. मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल
14. तूलिका मान ने जूडो में सिल्वर मेडल 78+ किग्रा
15. सौरव घोषाल ने स्क्वैश में ब्रॉन्ज मेडल जीता
16. लवप्रीत सिंह ने 109 किग्रा वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता 
17. तेजस्विन शंकर - कांस्य पदक (ऊंची कूद)
18. गुरदीप सिंह - कांस्य पदक (वेटलिफ्टिंग)
19. मुरली श्रीशंकर - रजत पदक (लंबी कूद)
20. सुधीर - गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)

21.बजरंग पुनिया पुरुषों की 65 किग्रा कुश्ती में - गोल्ड मेडल
22.अंशु मलिक महिलाओं की 57 किग्रा कुश्ती- सिल्वर मेडल
23.साक्षी मलिक महिलाओं की फ्रीस्टाइल 62 किग्रा वर्ग में- गोल्ड मेडल
24. दीपक पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा कुश्ती में- गोल्ड मेडल
25. मोहित ग्रेवाल- बॉन्ज मेडल  (कुश्ती)
26. दिव्या काकरान- बॉन्ज मेडल (कुश्ती)

27. प्रियंका गोस्वामी- सिल्वर मेडल (10 किमी वॉक) 
28. अविनाश साबले- सिल्वर मेडल (स्टीपलचेज) 
29. पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स) 
30. जैस्मीन लैंबोरिया- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग) 
31.पूजा गहलोत- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 50 KG) 
32. रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG) 
33. विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG) 
34. नवीन- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG) 
35. पूजा सिहाग- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती) 
36. मोहम्मद हुसामुद्दीन- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग) 
37. दीपक नेहरा- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 97 KG) 
38. सोनलबेन पटेल- ब्रॉन्ज मेडल (पैरा टेबल टेनिस) 
39. रोहित टोकस- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग) 
40. भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस

41. भारतीय महिला टीम- ब्रॉन्ज मेडल (हॉकी) 
42. नीतू घंघस- गोल्ड मेडल बॉक्सिंग) 
43. अमित पंघल- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग) 
44. संदीप कुमार- ब्रॉन्ज मेडल (10 किमी पैदल वॉक) 
45. एल्डहॉस पॉल- गोल्ड मेडल (त्रिपल जंप) 
46. अब्दुल्ला अबुबकर- सिल्वर मेडल (त्रिपल जंप) 
47. अन्नू रानी- ब्रॉन्ज मेडल (जैवलिन थ्रो) 
48. निकहत जरीन- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग) 
49. अचंत और जी. साथियान- सिल्वर मेडल (टेबल टेनिस) 
50. सौरव और दीपिका पल्लीकल- ब्रॉन्ज मेडल (स्कवॉश) 
51. किदांबी श्रीकांत- ब्रॉन्ज मेडल (बैडमिंटन) 
52. महिला टीम- सिल्वर मेडल (क्रिकेट) 
53. गायत्री और त्रिशा जॉली- ब्रॉन्ज (बैडमिंटन) 
54. अचंत और श्रीजा अकुला- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस) 
55. सागर अहलावत- सिल्वर मेडल (बॉक्सिंग

56. पीवी सिंधु, गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
57. लक्ष्य सेन गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
58. सात्विक और चिराग- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
59. अचंत शरत कमल- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस) 
60. मेंस हॉकी टीम (सिल्वर मेडल) 
61. जीसाथियान (टेबल टेनिस) ब्रॉन्ज मेडल  

2010 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिले थे सबसे ज्यादा मेडल
बता दें कि साल 2010 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में  (India at the Commonwealth Games) भारत की झोली में सबसे ज्यादा मेडल गिरे थे. दिल्ली में खेले गए उस ऐतिहासिक गेम्स में भारत ने कुल मिलाकर 101 मेडल जीते थे, जो अबतक के इतिहास में भारत द्वारा कॉमनवेल्थ में जीते गए सबसे ज्यादा मेडल हैं. 2010 में भारत ने 38 गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया था. 

CWG 2022: सविता पूनिया ने साहस दिखाकर कर दिया था करिश्मा, लेकिन तभी रेफरी के 'फैसले' ने तोड़ा फाइनल खेलने का सपना, फैन्स भड़के

यह भी पढ़ें: 

9 साल 3 महीने बाद अपनी मां से मिला Mumbai Indians का ये खिलाड़ी, कहानी जानकर खड़े हो जाएंगे रौंटे

सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, BCCI ने शेयर किया भावुक VIDEO

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com