CWG 2022: आखिरी मिनटों में वंदना कटारिया के गोल के दम पर शानदार वापसी करने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey team) राष्ट्रमंडल खेलों (CWG 2022 Semi Final) के बेहद रोमांचक सेमीफाइनल में शूटआउट में आस्ट्रेलिया से 0 . 3 से हार गई और अब कांस्य पदक के लिये खेलेगी. कांस्य पदक के मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा. बता दें कि मैच के दसवें मिनट में ही रेबेका ग्रेइनेर के गोल के दम पर आस्ट्रेलिया ने बढत बना ली थी लेकिन इसके बाद गोलकीपर कप्तान सविता पूनिया की अगुवाई में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय रक्षापंक्ति ने आस्ट्रेलिया को बांधे रखा. टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिये बराबरी का गोल 49वें मिनट में सुशीला के पास पर वंदना कटारिया ने किया था.
Cheating at its best. Umpire says "CLOCK HAS NOT STARTED" and the brilliant save by the goal keeper was wasted. @FIH_Hockey if you can't organise the tournament with fair play, just give trophy to your favourite England or Australia. #cheating #CWG2022 #FIH #Australia #INDvsAUS pic.twitter.com/sdxpgA5vtk
— Devraj TS (@Devraj_TS) August 6, 2022
Penalty miss hua Australia se and the Umpire says, Sorry Clock start nahi hua. Such biasedness used to happen in cricket as well earlier till we became a superpower, Hockey mein bhi hum jald banenge and all clocks will start on time. Proud of our girls 🇮🇳pic.twitter.com/mqxJfX0RDq
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 6, 2022
विवादित पेनल्टी शूटआउट ने तोड़ा भारतीय महिला का फाइनल में पहुंचे का सपना
विवादित पेनल्टी शूटआउट में भारत के लिये नेहा, नवनीत कौर और लालरेम्सियामी गोल नहीं कर सकीं जबकि आस्ट्रेलिया के लिये एम्ब्रोसिया मालोन, एमी लॉटन और कैटलीन नोब्स के शॉट निशाने पर लगे. भारत को पहले क्वार्टर में छह पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका. इसके बाद भारतीय रक्षापंक्ति ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलियाई स्ट्राइकरों को कोई मौका नहीं दिया. सविता पूनिया ने पहला पेनल्टी शूटआउट बचा लिया था
Nonsense. Clock doesn't start, Savita's stop, had to be taken again. Unbelievable
— stick2hockey.com (@indianhockey) August 5, 2022
“Such decisions (the one at the start of the shootout) are tough to take but it's part of sport and you have to accept it.”
— Madhav Singh (@Send4Singh) August 5, 2022
– India captain Savita Punia, nearly in tears, with a classy take.#CWG2022 #Hockey #hockeyindia #INDvsAUS #CWG2022India #CommonwealthGames2022 pic.twitter.com/kdFVMKsUpW
आखिर क्या था विवाद
बता दें कि जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पेनाल्टी शूटआउट लिया तो भारत की कप्तान सविता पूनिया ने बेहतरीन साहस दिखाते हुए पेनल्टी शूटआउट आक्रमण को बचा लिया था. लेकिन तभी रेफरी ने बताया कि घड़ी का टाइमर शॉट के दौरान शूरू नहीं हो हुआ था ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को फिर से पेनाल्टी शॉट मारने का मौका दिया जाएगा. यही से मैच का पासा पलट गया और ऑस्ट्रेलिया के पास मैच में वापसी करने का मौका मिला. आखिर में पेनल्टी शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली.
“Clock had not started”
— Madhav Singh (@Send4Singh) August 5, 2022
Unbelievable! #hockey #CWG2022 #B2022 #CommonwealthGames2022
Undoubtedly this “Day Light Robbery” #cheating is just unbelievable but yet d best part is that @FIH_Hockey hs ordered a thorough review..lets hope fr d best#INDvsAUS
— Kõêl Śîñhä (@cocoapiie) August 6, 2022
With 9#India is in d 5th position…#Congrats to our all players n All d Best#CWG2022 pic.twitter.com/ybhhuTgIad
Absolutely disgraceful and shambolic. This is cheating, not acceptable. @FIH_Hockey you must take action. #BadDecisions #cheating #cheating pic.twitter.com/3H0ukoSHdm
— Nikhil Rajput (@NikhilS01854701) August 6, 2022
My heart goes out to the Indian women's hockey team who fought like bravehearts against Australia. No shame in losing in penalties to the Aussies. Our ladies gave everything on the pitch. As fans, we cannot expect more. Really proud of the this team.
— Viren Rasquinha (@virenrasquinha) August 5, 2022
Unbelievable!!
— Sjoerd Marijne (@SjoerdMarijne) August 5, 2022
दूसरी ओर जैसे ही रेफरी के द्वारा ऐसा फैसला लिया गया तो भारतीय फैन्स भड़क गए और सोशल मीडिया पर रेफरी की क्लास लगाने लगे. फैन्स का मानना है कि भारतीय के साथ बईमानी की गई है. लोगों ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन (FIH/एफआईएच) पर पक्षपात का आरोप लगा दिया है. सोशल मीडिया पर #Cheating ट्रेंड करने लगा है. (भाषा के साथ इनपुट)
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं