विज्ञापन

"जिंदगी कभी-कभी हमें..." बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने किया पति कश्यप से अलग होने का फैसला, 2018 में हुई थी शादी

Saina Nehwal and Parupalli Kashyap Seprate: ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने पति कश्यप पारुपल्ली ने अलग होने का फैसला लिया है. भारतीय बैडमिंटन स्टार ने रविवार को अपने इंस्टा स्टोरी से जरिए यह जानकारी दी है.

"जिंदगी कभी-कभी हमें..." बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने किया पति कश्यप से अलग होने का फैसला, 2018 में हुई थी शादी
Saina Nehwal: साइना नेहवाल ने अपने पति से अलग होने का फैसला लिया है.
  • ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनके पति कश्यप पारुपल्ली ने अलग होने का फैसला किया है, जिसे साइना ने इंस्टाग्राम पर साझा किया.
  • साइना नेहवाल और कश्यप पारुपल्ली ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद 2018 में शादी की थी और अब दोनों ने अलगाव को अपनाया है.
  • साइना नेहवाल बीजिंग 2008 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं और लंदन 2012 में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Saina Nehwal announce separation: ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल और उनके पति कश्यप पारुपल्ली ने अलग होने का फैसला लिया है. भारतीय बैडमिंटन स्टार ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति से अलग होने की जानकारी देकर फैंस को चौंका दिया. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 बैडमिंटन स्टार साइना के पति कश्यप पारुपल्ली भी एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. बता दें, लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2018 में शादी की थी.

साइना ने अपनी इंस्टास्टोरी लगाकर अपने फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा,"जिंदगी कभी-कभी हमें अलग दिशाओं में ले जाती है. काफी सोच-विचार के बाद पारुपल्ली कश्यप और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हम दोनों अपने और एक-दूसरे के लिए सुकून, तरक्की और राहत चुन रहे हैं. मैं इन यादों के लिए हमेशा आभारी हूं और आगे बढ़ते हुए सिर्फ अच्छे की कामना करती हूं. ऐसे वक्त पर हमारी निजता को समझने और इसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद."

Latest and Breaking News on NDTV

आधुनिक भारतीय बैडमिंटन की पहली स्टार साइना नेहवाल ने बीजिंग 2008 में अपने पहले ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर सनसनी मचा दी थी. चार साल बाद, वह लंदन 2012 में कांस्य पदक के साथ ओलंपिक पोडियम पर पहुंचने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं थी. वह कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला थीं. इसके बाद उन्होंने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा विश्व नंबर 1 स्थान हासिल कर नई ऊचाइंयों को छुआ.

पारुपल्ली कश्यप 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक के साथ सुर्खियों में आए. 2012 के लंदन ओलंपिक में, वह नीलुका करुणारत्ने को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष शटलर बने थे. 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने इतिहास रचा था और वो 32 सालों में ऐसा करने वाले पहले पुरुष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए.

पारुपल्ली कश्यप और साइना नेहवाल, भारतीय बैडमिंटन के दो सबसे बड़े नाम, अपने खराब समय में एक दूसरे का साथ देते रहे थे. इस कपल ने एक दशक से अधिक समय तक डेट किया था और आखिरकार 2018 में आधिकारिक तौर पर शादी के बंधन में बंध गए. 

साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप 1997 में एक कैंप में मिले थे, जिसके बाद से दोनों की जान-पहचान हुई. हालांकि, दोनों ने 2002 में नियमित रूप से मिलना शुरू हुआ. इस दौरान दोनों हैदराबाद में एक साथ अभ्यास करते थे.. जब पुलेला गोपीचंद ने 2004 में अपनी बैडमिंटन अकादमी की स्थापना की, तो दोनों उनके अधीन अभ्यास लेने चले गए और उन्होंने उस वर्ष विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप से पहले डेटिंग शुरू कर दी.

पारुपल्ली कश्यप ने इस रिलेशन को लेकर एक बार ईएसपीएन से कहा था,"यह स्कूल जैसा रोमांस था, मासूम और अपने साथियों को यह बताने के बारे में कि आपका एक प्रेमी/प्रेमिका है." रिश्ता तब और मजबूत हो गया जब प्रभावशाली युवाओं ने टूर्नामेंटों के लिए दुनिया भर में एक साथ यात्रा की और हर कार्यक्रम में एक-दूसरे को नैतिक और भावनात्मक समर्थन दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com