ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनके पति कश्यप पारुपल्ली ने अलग होने का फैसला किया है, जिसे साइना ने इंस्टाग्राम पर साझा किया. साइना नेहवाल और कश्यप पारुपल्ली ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद 2018 में शादी की थी और अब दोनों ने अलगाव को अपनाया है. साइना नेहवाल बीजिंग 2008 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं और लंदन 2012 में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं.