CWG 2022 Day 2 UPDATES: इंग्लैंड के बर्मिंघम में जारी 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन (Commonwealth Games 2022 Day 2 Updates) भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 49 किग्रा ग्राम भार वर्ग में खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए देश को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया. चानू ने स्नैच वर्ग के अपने पहले प्रयास में 84, दूसरे में 88 किग्रा और तीसरे प्रयास में 90 किलो भार उठाया, तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 105 किग्रा भार वर्ग उठाकर कामनवेल्थ खेलों में रिकॉर्ड बना दिया उन्होंने कुल मिलाकर 201 किग्रा भार वजन उठाया. और वह रजत पदक जीतने वाली मॉरीशस (172 किग्रा) रैनीवोसोवा से 29 किग्रा भार वजन आगे रहीं, जो एक बहुत ही बड़ा अंतर रहा. वहीं, कांस्य पदक हन्नाह कैंमिंस्की (171 किग्रा) ने जीता.
वहीं, पुरुष वर्ग में वेटलिफ्टिंग के 61 किलो ग्राम भार वर्क में स्नैच राउंड में पुजारी ने कांस्य पदक जीता. उन्होंने पहले प्रयास में 115 किलो ग्रा, दूसरे प्रयास में 118 किलोग्राम में 113 किलोग्राम भार उठाने में सफल रहे. हालांकि तीसरे प्रयास में वो 120 कीलो ग्राम भारत को उठाने में असफल रहे हैं. इससे पहले भारत के लिए खुशखबरी तब आई, भारत के संकेत सरगर ने 55 किग्रा भारोत्तोलन में सिल्वर पदक जीतकर कमाल कर दिया, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को यह पहला मेडल मिला है. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा में शनिवार को ग्रुप ए के दूसरे मैच में श्रीलंका को 5 . 0 से हराया. पाकिस्तान को 5 . 0 से हराने के बाद भारत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके एक मैच बाकी रहते क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.इसके अलावा मुक्केबाजी में रात स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहैन ने 70 किग्रा भार वर्ग में न्यूजीलैंड की निकोलसन को 5-0 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली है.
Here are the Live Updates from Day 2 of the Commonwealth Games, straight from Birmingham
1St Gold for India , Mirabai Chanu Won 3rd medal for India
- Sports India (@SportsIndia3) July 30, 2022
Mirabai Chanu won Gold medal in 49kg with total lift of 201 .She lift 88kg In Snatch (equalise NR) and 113 in Clean & Jerk. CWG record in all 3 (snatch ,c&j & total)
India stand with 1 Gold ,1 Silver & 1 Bronze pic.twitter.com/FXSOnXUvgQ
स्टार भारोत्तोलन में कॉमनवेल्थ खेलों में रिकॉर्ड बनाते हुए इस संंस्करण में पहला स्वर्ण पदक भारत को दिला दिया
पदक की प्रबल दावेदार मीराबाई चानू 49 किग्रा भार वर्ग में फिलहाल शीर्ष पर चल रही हैं. आखिरी दो राउंड का प्रदर्शन बाकी है.
CWG: Medal Alert 🚨 :
- India_AllSports (@India_AllSports) July 30, 2022
2nd medal for India; Gururaja Poojary wins Bronze medal in Weightlifting (Men's 61kg) after lifting 269 kg ( 118kg in Snatch + 151 kg in C&J).
👉 Gururaj had won Silver medal in last edition (56kg). #CWG2022 pic.twitter.com/HTO8M3Gzi8
गुरुराजा ने अपने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 145 किलो भार उठाने का कमाल किया तो वहीं दूसरे अटेंप्ट में 148 किलो का भार उठाया. 148 किलो भार उनका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है. उन्होंने दूसरी बार यह भार उठाया है. इसके बाद उन्होंने 151 किलो का भार उठाया और ब्रांन्ज मेडल पक्का कर लिया है. स्नैच में गुरुराज ने 118 किलो ग्राम उठाया था. दोनों राउंड के बाद गुरुराज का कुल भार 269 किलो भार हो गया ह. भारत को कॉमनवेल्थ में यह दूसरा मेडल पक्का हुआ है.
अब वेटलिफ्टिंग में भारत के गुरुराजा का ब्रांज मेडल हुआ पक्का
गुरुराजा पुजारी ने जर्क एंड क्लीन ने पहले प्रयास में 144 भार को उठाने का कमाल कर दिखाया है
क्लीन एंड जर्क कैटेगिरी में गुरूराज को ज्यादा से ज्यादा भार उठाकर बढ़त कायम रखनी होगी
भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन ने पुरुषों के Featherweigh (54-57 किग्रा) राउंड ऑफ 32 में साउथ अफ्रीका के डायी अमजोले को 5-0 से हरा दिया है.
स्नैच राउंड में पुजारी ने अपने पहले प्रयास में 115 किलो ग्रा, दूसरे प्रयास में 118 किलोग्राम में 113 किलोग्राम भार उठाने में सफल रहे हैं. हालांकि तीसरे प्रयास में वो 120 कीलो ग्राम भारत को उठाने में असफल रहे हैं. लेकिन अभी भी वो मेडल की रेस में हैं और इस राउंड के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हैं.
गायत्री पुलेला और ट्रिसा जॉली की जोड़ी ने श्रीलंका की तिलिनी हेंडाहेवा और विदारा की जोड़ी को 21-18, 21-6 से हरा दिया इस जीत के साथ ही भारत ने श्रीलंका का पूर्ण सफाया किया. श्रीलंका को 5-0 से हार का सामना करना पड़ा है.
वेटलिफ्टिंग 61 किग्रा में भारत के गुरुराजा ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 115 और दूसरे प्रयास में 118 कीलो भार को उठाने में सफल रहे तो वहीं तीसरे प्रयास में उन्होंने 120 कोलो भार को भारत को उठाने में असफल रहे
वेटलिफ्टिंग में पी गुरूराजा का 61 किलो ग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा शुरू
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा में शनिवार को ग्रुप ए के दूसरे मैच में श्रीलंका को 3 . 0 से हराया. पाकिस्तान को 5 . 0 से हराने के बाद भारत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके एक मैच बाकी रहते क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.
वेटलिफ्टिंग 55 किग्रा फाइनल में बिन कसदन मोहम्मद अनीक क्लीन एंड जर्क के अपने अंतिम प्रयास में सफल रहे और गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. अनीक ने अपने तीसरे प्रयास में सरगर के 248 किग्रा (कुल) को केवल एक के अंतर से पार करने के अपने तीसरे प्रयास में 142 किग्रा भार उठाया और गोल्ड मेडल अपने नाम करने में सफलता हासिल की.
क्लीन एंड जर्क में दूसरे प्रयास में वह चोटिल हो गए थे. लेकिन फिर भी उन्होंने तीसरा प्रयास किया, लेकिन उसमें वो असफल रहे जिसके कारण उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा है.
संकेत ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला पदक दिलाया है. वह 55 किलोग्राम में रजत पदक जीतने में सफल रहे हैं
Congratulations Sanket Sargar on winning in men's 55kg weightlifting #CommonwealthGames2022 #B2022 #weightlifting
- Niche Sports (@Niche_Sports) July 30, 2022
संकेत सरगर ने वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया सिल्वर मेडल
संकेत ने वेटलिफ्टिंग में कंफर्म किया भारत का पहला मेडल
दूसरे प्रयास मे संकेत 139 किलोग्राम भार उठाने में असफल रहे,. लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने 139 किलोग्राम भार उठाकर कमाल कर दिया.
संकेत सरगर स्नैच राउंड में 113 किलोग्राम भार उठाकर कमाल किया ही बल्कि अब क्लीन एंड जर्क में पहले प्रयास में 135 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड की उम्मीद को जगा दिया है.
भारत की आकर्षी कश्यप ने पहला गेम 21-3 से अपने नाम कर लिया है.
मैराथन: नितेंदर सिंह रावत 13वें स्थान पर
महिला टेबल टेनिस में भारत ने गयाना को को 3-0 से हरा दिया है. यह मैच एकतरफा रहा था.
भारत के लक्ष्य सेन ने निलुका करुणारत्ने को 21-18, 21-5 से हराकर श्रीलंका पर 2-0 की बढ़त बना ली है.
संकेत सरगर स्नैच राउंड में 113 किलोग्राम भार उठाकर टॉप पर चल रहे हैं, जबकि उनके सबसे करीबी मलेशिया के मोहम्मद अनीक बिन कसदन 107 किलोग्राम भार उठाकर उनका पीछा कर रहे हैं.
Men's Weightlifting 55 kg Final: पुरुष भारोत्तोलन 55 किग्रा फाइनल: संकेत ने स्नैच में 113 किग्रा भार उठाकर अपने ही नेशनल रिकॉर्ड को छू लिया है. संकेत स्नैच में टॉप पर हैं.
संकेत सरगर ने अब एक स्नैच में 113 किलो वजन उठाया हैय यह भारतीय एथलीट की ओर से सबसे शानदार परफॉर्मेंस हैं. उन्होंने 107 किग्रा के साथ शुरुआत की थी, फिर अपने दूसरे प्रयास में 111 किग्रा भार उठाया और 113 किग्रा के साथ अपनी पारी को खत्म किया है. अब यहां से यकीनन मेडल की उम्मीद बढ़ गई है. बता दें कि सबसे ज्यादा वजन उठाने वाला भारोत्तोलक (क्रमशः 'स्नैच' और 'क्लीन एंड जर्क' को जोड़कर) गोल्ड जीतता है.
संकेत ने अच्छी शुरुआत की है. उन्होंने स्नैच में पहले प्रयास में 111 किलोग्राम का भार तो वहीं दूसरे प्रयास में उन्होंने 112 किलोग्राम का भार उठाकर अच्छी शुरूआत की है.
पुरुष वेटलिफ्टिंग 55 किग्रा भार वर्ग में भारत के संकेत महादेव इसमें अपनी भागीदारी दे रहे हैं. उम्मीद है कि वो भारत को आज एक मेडल दिलाएंगे. 93 किलोग्राम मौजूदा पुरुषों के फाइनल इवेंट में स्नैच में अब तक उठाया गया सबसे अधिक वजन है
मैराथन : नितेंद्र सिंह रावत 17वें स्थान पर खिसके
सात्विक सैराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने दूसरे गेम में श्रीलंकाई चुनौती के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और मैच को 21-9 से जीत लिया. अब भारत 1-0 से आगे है.
बैडमिंटन: सात्विक और अश्विनी ने जीता पहला गेम vs श्रीलंका
पुरुषों की मैराथन : भारत के नितेंद्र सिंह रावत इस समय 16वें स्थान पर हैं
भारत के वेटलिफ्टर संकेत महादेव 55 किग्रा भार वर्ग में अपनी भागीदारी दे रहे हैं. उनसे भारत को मेडल की उम्मीद है.
लॉन बॉल्स में तानिया चौधरी वेल्स की लौरा डेनियल्स के खिलाफ महिला सिंगल्स राउंड-3 (सेक्शन-बी) में हार गईं हैं.
लॉन बॉल के मुकाबले शुरू हो गए हैं. भारत की मेंस ट्रिपल्स टीम इस समय प्रतिस्पर्धा कर रही है वहीं महिला वर्ग में तान्या चौधरी भी वेल्स की लॉरा डेनियल्स से मुकाबला कर रहीं हैं.
मिक्स्ड टीम इवेंट में - ग्रुप प्ले स्टेज - ग्रुप ए, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और माचिनमांडा पोनप्पा श्रीलंका के सचिन डायस और थिलिनी हेंडाहेवा के खिलाफ एक्शन में हैं.
आज सबसे पहले सबकी नजर वेटलिफ्टिंग में भारत के संकेत महादेव से मेडल की उम्मीद होगी. संकेत खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 चैंपियन थे. वह अपनी वेट कैटेगरी में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर भी हैं.
Day at CWG @birminghamcg22
- SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2022
Take a at #B2022 events scheduled for 30th July
Catch #TeamIndia🇮🇳 in action on @ddsportschannel & @SonyLIV and don't forget to send in your #Cheer4India messages below#IndiaTaiyaarHai #India4CWG2022 pic.twitter.com/u8fZwdGR2r