वेटलिफ्टिंग 55 किग्रा फाइनल में भारत के संकेत सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत को कॉमनवेल्थ गेम्म 2022 में पहला मेडल दिला दिया है. बता दें कि एक समय सरगर गोल्ड जीतने के करीब थे लेकिन चोटिल होने के कारण वो गोल्ड जीतने से चूक गए. महाराष्ट्र के सांगली जिले के 21 वर्ष के सागर स्वर्ण पदक की ओर बढ रहे थे लेकिन क्लीन एंड जर्क में दो प्रयास नाकाम रहने से वह एक किलो से चूक गए । उन्होंने 248 किलो (113 और 135 किलो ) वजन उठाकर रजत पदक जीता.
Sanket Mahadev Sargar wins Silver and Opens account of India ???????? in #CommonwealthGames2022 pic.twitter.com/sHLVMOC2Ra
— Shubham???????? (@LoyalCTFan) July 30, 2022
मलेशिया के मोहम्मद अनीक ने कुल 249 किलो वजन उठाकर क्लीन एंड जर्क में खेलों का नया रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया.उन्होंने स्नैच में 107 और क्लीन एंड जर्क में 142 किलो वजन उठाया. श्रीलंका के दिलांका इसुरू कुमारा ने 225 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता. बता दें कि भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में 126वां मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया है.
Sanket Mahadev Sagar
— Ankit (@imankit59) July 30, 2022
You Are A Champion#SanketSagar pic.twitter.com/GmtrcN5NX2
फाइनल राउंट में चोटिल हो गए थे संकेत
बता दें कि एक समय संकेत के साथ गोल्ड मेडल जीतने का मौका था लेकिन क्लीन एंड जर्क राउंड में चोट के कारण वह दूसरे और तीसरे प्रयास में 139 किलो नहीं उठा सके, जिसके कारण ही उनके हाथ से गोल्ड मेडल फिसल गया. भले ही संकेत गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए लेकिन उनके जज्बे ने फैन्स का दिल जीत लिया है. पिछली बार भारत ने भारोत्तोलन में पांच स्वर्ण समेत नौ पदक जीते थे. शाम को पी गुरूराजा (61 किलो ), ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू (49 किलो ) और एस बिंदियारानी देवी (55 किलो ) भी पदक की दौड़ में होंगे.
Congratulations Sanket Mahadev Sargar for opening Team India's account at the @birminghamcg22 with a and a fabulous performance in the Men's 55kg . #ekindiateamindia #B2022 pic.twitter.com/jawkm4uGLj
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 30, 2022
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं