विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2022

CWG 2022: महिलाओं के बाद लॉन बॉल्स में भारतीय पुरुषों ​ने जीता पदक, क्वार्टेट स्पर्धा में जीता सिल्वर

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पुरूषों की फोर टीम ने फाइनल में रजत पदक जीता. जबकि उत्तरी आयरलैंड ने स्वर्ण पदक जीता.

CWG 2022: महिलाओं के बाद लॉन बॉल्स में भारतीय पुरुषों ​ने जीता पदक, क्वार्टेट स्पर्धा में जीता सिल्वर
Lawn Balls में एक और मेडल
नई दिल्ली:

भारत ने शनिवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) की लॉन बॉल्स स्पर्धा का दूसरा पदक जीता जिसमें पुरूषों की फोर टीम ने फाइनल (Lawn Balls Final) में उत्तरी आयरलैंड से हारकर रजत पदक से संतोष किया. उत्तरी आयरलैंड ने 18-5 के स्कोर से स्वर्ण पदक जीता. भारतीय टीम (Team India) में सुनील बहादुर (लीड), नवनीत सिंह (सेंकेड), चंदन कुमार सिंह (थर्ड) और दिनेश कुमार (स्किप) शामिल थे.

उत्तरी आयरलैंड ने लॉन बॉल्स में अंतिम स्वर्ण पदक 1998 राष्ट्रमंडल खेलों में जीता था. उसकी टीम में आज कैम बार्कले (लीड), एडम मैकियोन (सेकंड), इयान मैकल्यूर (थर्ड) और मार्टिन मैकह्यूज (स्किप) थे.

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को करीबी मुकाबले में 13-12 से मात देकर कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया था. महिलाओं की चौकड़ी ने मंगलवार को भारत को इस स्पर्धा का ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाया था. उसमें लवली चौबे (लीड), पिंकी (सेकंड), नयनमोनी सैकिया (थर्ड) और रूपा रानी टिर्की (स्किप) शामिल थे.

अब कौन खेलेगा Big Bash League! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर IPL टीमों के मालिकों ने बनाया करोड़ों का दबाव 

VIDEO: किसान की बेटी ने सात समुंदर पार रचा इतिहास, सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड 

तो क्या Virat Kohli एशिया कप में रोहित शर्मा के साथ करेंगे ओपनिंग ?

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com