Tokyo olympics: 400 मीटर महिला फ्रीस्टाइल में ऑस्ट्रेलिया की एरिएने टिटमस (Ariarne Titmus) ने उलटफेर करते हुए अमेरिका की स्टार केटी लेडेकी को मात देकर गोल्ड मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया. बता दें कि इस मुकाबले से पहले लेडेकी के जीतने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन एरिएने टिटमस ने उलटफेर कर स्टार स्वीमर को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा दिया. एरिएने के रेस जीतने के बाद उनके कोच डीन बॉक्सल काफी जोश में आ गए और दर्शक दिर्घा में ही कूदने फांदने लगे. सोशल मीडिया पर कोच डीन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स उके वीडियो को देखकर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
तलवारबाज भवानी देवी का सफर टोक्यो में खत्म, लेकिन फिर भी रच दिया इतिहास
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई की एरिएने टिटमस ने अंतिम 50 मीटर से अधिक की दूरी केवल 3 मिनट 56.69 सेकेंड में पूरी कर अपनी जीत निश्चित करने में सफल रही हैं. लेडेकी ने 3:57.36 के समय स्कोर के साथ रजत पदक जीता, जबकि चीन के ली बिंगजी 4:01.08 के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
Ariarne's coach Dean Boxall sums it up perfectly! #TokyoTogether pic.twitter.com/Kvww2jpSFy
— AUS Olympic Team (@AUSOlympicTeam) July 26, 2021
Us remembering there's still so much sport ahead
— Olympics (@Olympics) July 26, 2021
Ariarne Titmus's coach after she beat Katie Ledecky in the 400m free #Tokyo2020 pic.twitter.com/7vypTbv1sZ
— Ben Porter (@Ben13Porter) July 26, 2021
प्रिया मलिक ने रचा इतिहास, विश्व कैडेट चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
अमेरिका की लेडेकी ने साल 2016 में रियो में चार स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीतने में सफल रहीं थी तो वहीं यह पहली बार है जब लेडेकी ने किसी ओलंपिक व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण नहीं जीता है.
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में ये खबर लिखे जाने तक चीन मेडल टैली में 6 गोल्ड के साछ टॉप पर बना हुआ है. जापान पांच गोल्ड के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत को अबतक केवल एक मेडल मिले हैं. भारत की मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर शानदार आगाज किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं