विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2016

बांदा : परीक्षा फीस जमा कराने के लिए नकदी ना मिलने से निराश छात्र ने कथित रूप से फांसी लगायी

बांदा : परीक्षा फीस जमा कराने के लिए नकदी ना मिलने से निराश छात्र ने कथित रूप से फांसी लगायी
नोटबंदी के बाद से बैंकों में लोगों की लंबी कतारें लगी हैं (फाइल फोटो)
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए बैंक से नकदी ना मिलने से निराश स्नातक के छात्र ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बैंक में जबर्दस्त पथराव किया.

बांदा शहर कोतवाल केपी सिंह ने बताया कि पचनेही डिग्री कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र मवई बुजुर्ग गांव निवासी सुरेश (18 साल) परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए पिछले कई दिनों से गांव की यू.पी. इलाहाबाद ग्रामीण बैंक की शाखा में अपने खाते से नकदी निकासी के लिए कतार में खड़ा हुआ, लेकिन उसे पैसे नहीं मिल सके.

उन्होंने बताया कि सुरेश मंगलवार को सुबह से ही बैंक के गेट के सामने कतार में लग गया था, लेकिन उसे दोपहर तक नकदी नहीं दी गई, जिससे निराश होकर वह घर लौट आया और अपनी मां की साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली.

सिंह ने बताया कि बैंक की कतार में खड़े ग्रामीण सुरेश द्वारा आत्महत्या की सूचना पर भड़क गए और बैंक में पथराव कर दिया. बाद में, मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीण का गुस्सा शान्त हुआ. पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, बांदा, नोटबंदी, नकदी संकट, Uttar Pradesh, Banda, Note Ban, Cash Crunch