एक लड़की समेत तीन बच्चे एक आवासीय परिसर की लिफ्ट में फंस गए थे.
ठाणे:
ठाणे जिले में एक भवन की लिफ्ट में एक लड़की समेत तीन बच्चे एक आवासीय परिसर की लिफ्ट में फंस गए. उन्हें अग्निशमन के एक दल ने सुरक्षित बाहर निकाला. स्थानीय उप अग्निशमन अधिकारी नामदेव चौधरी ने कहा कि यह घटना मंगलवार रात में कल्याण कस्बे के तिलक चौक में एक आवासीय सोसायटी में हुई.
उन्होंने बताया कि बच्चों में दो सगे भाई चार और 12 साल की आयु के थे जबकि एक लड़की आठ साल की थी. ये दोनों पांच मंजिला भवन की तीसरी मंजिल पर लिफ्ट में कुछ तकनीकी दिक्कत की वजह से फंस गए थे. भवन के लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने अग्निशमन कर्मियों को फोन किया. इसके बाद एक टीम संबंधित स्थल पर पहुंची और बच्चों को 10 मिनट के भीतर बाहर निकाला.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं