विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

गुरु पूर्णिमा पर शिरडी में साईं बाबा के दरबार में भक्तों की उमड़ी भीड़

गुरु पूर्णिमा पर शिरडी में साईं बाबा के दरबार में भक्तों की उमड़ी भीड़
फाइल फोटो
शिरडी: गुरु पूर्णिमा के मौके पर महाराष्ट्र के शिरडी में साईं बाबा के दरबार में 2 लाख से ज्यादा भक्तों की भीड़ जुटी है। यहां देश-दुनिया से बाबा के भक्त पहुंचे हैं। साईं दरबार में साल में तीन बड़े उत्सव मनाए जाते हैं। इनमें गुरु पूर्णिमा भी शामिल है, जो यहां तीन दिनों तक मनाया जाता है। इस दौरान बड़ी तादाद में भक्त शिरडी आते हैं। इनके रहने, भोजन, प्रसाद के इंतजाम शिरडी साईं संस्थान ही करता है।

साईं के जमाने से चला आ रहा यह उत्सव शिरडी में बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। तीन दिन के इस उत्सव में वीआईपी भक्तों को भी कतार में लगकर ही दर्शन करना पड़ता है। गुरु पूर्णिमा के मौके पर पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है।

रात के समय साईं मंदिर में रंगबिरंगी जगमगाती बत्तियों ने यहां की खूबसूरती और बढ़ा दी है। साईं की शरण में पहुंचे लाखों भक्तों को अपने गुरु की समाधि पर माथा टेकने में निराशा न हो, इसलिए साईं बाबा संस्थान पूरी रात समाधि मंदिर खुला रखेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुरु पूर्णिमा, साईं बाबा, महाराष्ट्र, शिरडी, Guru Purnima, Sai Baba, Maharashtra, Shirdi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com