सूरत:
सूरत की एक कारोबारी ने 236 युवतियों के लिए सोमवार को यहां सामूहिक विवाह का आयोजन किया. इस सामूहिक विवाह समारोह में उन युवतियों का विवाह कराया गया जिनके पिता नहीं हैं.
पीपी सावनी ग्रुप द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में 236 युवतियों में से पांच मुस्लिम और एक ईसाई थी. सावनी परिवार से दो लड़कों ने भी इस समारोह में विवाह किया.
सावनी ग्रुप के महेश सावनी ने कहा, "इस तरह का सामूहिक विवाह आयोजित कर मैं अत्यधिक गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मेरा बेटे मितुल और मेरे चचेरे भाई जय ने भी इस समारोह में विवाह किया."
उन्होंने कहा, 'इन 236 युवतियों में से पांच महाराष्ट्र से, तीन राजस्थान से, एक बिहार से और बाकी गुजरात से हैं. कन्यादान के दौरान हमने उन्हें कपड़े, आभूषण, बर्तन और पांच-पांच घरेलू सामान उपहार में दिए."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पीपी सावनी ग्रुप द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में 236 युवतियों में से पांच मुस्लिम और एक ईसाई थी. सावनी परिवार से दो लड़कों ने भी इस समारोह में विवाह किया.
सावनी ग्रुप के महेश सावनी ने कहा, "इस तरह का सामूहिक विवाह आयोजित कर मैं अत्यधिक गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मेरा बेटे मितुल और मेरे चचेरे भाई जय ने भी इस समारोह में विवाह किया."
उन्होंने कहा, 'इन 236 युवतियों में से पांच महाराष्ट्र से, तीन राजस्थान से, एक बिहार से और बाकी गुजरात से हैं. कन्यादान के दौरान हमने उन्हें कपड़े, आभूषण, बर्तन और पांच-पांच घरेलू सामान उपहार में दिए."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं