विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2016

झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा, खाते-पीते घरों के लोग भी वृद्धावस्था पेंशन चाहते हैं

झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा, खाते-पीते घरों के लोग भी वृद्धावस्था पेंशन चाहते हैं
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास (फाइल फोटो)
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को कहा कि यह बहुत ही चिंता का विषय है कि राज्य में खाते-पीते घरों के संपन्न लोग भी वृद्धावस्था पेंशन चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे ऐसे लोगों के हितों को नुकसान पहुंचता है, जिनके उद्देश्य से जन कल्याण की यह योजना लायी गई है।

राज्य विधानसभा में एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ऐसे वृद्धों के लिए वृद्धवस्था पेंशन की योजना लाई गई थी, जिनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। लेकिन संपन्न घरों के वृद्ध भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, जो बिल्कुल उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि समाज में लोगों को अपनी सोच में बदलाव करना होगा और सरकार भी अपनी तरफ से सुनिश्चित करेगी कि केवल वास्तविक जरूरतमंदों को ही इस योजना का लाभ मिले।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, वृद्धावस्था पेंशन, रघुवर दास, Jharkhand, Old Age Pension, Raghubar Das
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com