विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

जाट आंदोलन : अर्धसैनिक बल के 200 जवानों को हवाई मार्ग से रोहतक भेजा गया

जाट आंदोलन : अर्धसैनिक बल के 200 जवानों को हवाई मार्ग से रोहतक भेजा गया
रोहतक में सेना और पुलिस के जवान फ्लैग मार्च करते हुए
नई दिल्ली: हरियाणा में हिंसा की ताजा घटनाओं के बाद जाट प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़कें बाधित करने के चलते दिल्ली से करीब 200 अर्धसैनिक बल कर्मियों को हवाई मार्ग से रोहतक भेजा गया।

सुरक्षाकर्मियों को दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे से जत्थों में रोहतक के लिए रवाना किया गया। उन्हें आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय के आंदोलन के कारण सड़क एवं रेल नेटवर्क अवरूद्ध होने के कारण संकट ग्रस्त जिले में भेजा गया।

गृह मंत्रालय ने हरियाणा सरकार के अनुरोध के बाद हवाई मार्ग से अर्धसैनिक बल कर्मियों को भेजने का फैसला किया। केंद्र ने शुक्रवार को हरियाणा में 3,300 अद्धैसैनिक बल कर्मियों को भेजा था और आंदोलन के हिंसक रूप लेने के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को विधि व्यवस्था बनाए रखने में हरसंभव मदद का भरोसा दिया था।

हरियाणा की संवेदनशील स्थिति से चिंतित गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को खट्टर को फोन किया था। खट्टर ने उन्हें राज्य के हालात की जानकारी दी। गृह मंत्री ने लोगों से शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की और चर्चा एवं बातचीत की जरूरत पर जोर दिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com