विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

दर्दनाक : बेटे को गोद में लेकर दहकते अंगारों पर चल रहे पिता का पैर फिसला, दोनों गिरे, बुरी तरह झुलसे

दर्दनाक : बेटे को गोद में लेकर दहकते अंगारों पर चल रहे पिता का पैर फिसला, दोनों गिरे, बुरी तरह झुलसे
गोद में बेटे को लेकर अंगारों पर चल रहे थे राजा कि अचानक गिर पड़े (सभी फोटो-एएफपी)
जालंधर: जालंधर में हर साल आयोजित होने वाले मां मरिअम्मा मेले के समापन के दौरान एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार की रात अग्निपरीक्षा नामक परंपरा के तहत दहकते कोयलों पर चल रहे पिता का पैर अचानक फिसल गया जिसके बाद वह गोद में लिए हुए अपने बेटे समते अंगारों पर गिर पड़े और बुरी तरह झुलस गए। बाद में एक फोटोग्राफर ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

'पिता 20 फीसदी और बेटा 20 से 25 फीसदी झुलसे'
प्रत्येक साल की तरह इस साल भी शहर के काजी मंडी इलाके में आयोजित मां मरिअम्मा मेले के दौरान लोग अपने बच्चे को गोद में उठा कर अंगारों पर चल कर अग्निपरीक्षा दे रहे थे। इसी दौरान राजा नामक व्यक्ति अपने छह वर्षीय बेटे कार्तिक को गोद में लेकर अंगारों पर चल रहा था और अचानक उनका पैर फिसल गया।
 

स्थानीय बीजेपी विधायक तथा पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने बताया, ‘सूचना मिलने पर मैं अस्पताल गया। दस हजार रुपये की नकद सहायता दी। इसके अलावा दोनों को पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) भिजवा दिया। राजा 20 फीसदी जबकि कार्तिक 20-25 फीसदी तक झुलस गया है। मैंने उसके इलाज के लिए मुख्यमंत्री से भी बात की और उन्होंने जिलाधिकारी को तत्काल इस बारे में कहा।’ घटना पर टिप्पणी के लिए जिलाधिकारी उपलब्ध नहीं हुए।

20 फुट लंबा अग्निकुंड है यह...
गौरतलब है कि हर साल इस मेले का आयोजन काजी मंडी इलाके में रहने वाले लोग करते हैं। वे पुरानी मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार बच्चों को गोद में लेकर अंगारों से भरे 20 फुट लंबे अग्निकुंड को पार करते हैं और उनके अनुसार ऐसा करना शुभ माना जाता है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जालंधर, मां मरिअम्मा मेला, काजी मंडी इलाका, पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, PIMS, Punjab Institute Of Medical Sciences, Jalandhar, Jalandhar Son Fall On Burning Embers, Jalandhar's Kazi Mandi, Goddess Maa Maariamma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com