पटियाला:
दिल्ली में बिजली-पानी को लेकर विरोधी पार्टियों की आलोचना झेल रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को पंजाब के एक डेरा प्रमुख से मिलने पहुंचे। भाई रंजीत सिंह ढढरियां वाले पर पिछले हफ्ते जानलेवा हमला हुआ था। धर्म गुरु के पंजाब और विदेशों में लाखों समर्थक हैं।
अरविंद केजरीवाल ने भाई रंजीत सिंह के साथ बंद कमरे में करीब आधा घंटा गुफ्तगू की। धर्म गुरु के काफिले पर पिछले हफ्ते लुधियाना में हमला हुआ था जिसमें उनके एक साथी की मौत हो गयी थी। कांग्रेस के बड़े नेता पहले ही डेरे पर हाजिरी दे चुके हैं, बुधवार को 'आप' की बारी थी।
'आप' प्रवक्ता सुखपाल सिंह खैरा ने कहा, 'केजरीवाल भाई रंजीत सिंह पर हुए हमले पर अफ़सोस जताने आये थे। पंजाब की अकाली-बीजेपी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रही है।'
हालांकि, पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री बादल और उनके बेटे सुखबीर, दोनों बारी बारी भाई रंजीत सिंह से मिल चुके हैं। लेकिन अकाली दल को केजरीवाल का डेरे पर जाना नागवार गुजरा।
अकाली दल प्रवक्ता महेश इन्दर सिंह ग्रेवाल ने एनडीटीवी इंडिया से कहा, 'केजरीवाल को पंजाब की कानून व्यवस्था से ज़्यादा दिल्लीवासियों की चिंता करनी चाहिए जहां लोग पानी और बिजली के लिए तरस रहे हैं।'
केजरीवाल का पंजाब के किसी डेरे का यह दूसरा दौर था। इससे पहले मार्च में भी उन्होंने जालंधर के डेरा सचखण्ड बल्लां के प्रमुख से मुलाक़ात की थी।
अरविंद केजरीवाल ने भाई रंजीत सिंह के साथ बंद कमरे में करीब आधा घंटा गुफ्तगू की। धर्म गुरु के काफिले पर पिछले हफ्ते लुधियाना में हमला हुआ था जिसमें उनके एक साथी की मौत हो गयी थी। कांग्रेस के बड़े नेता पहले ही डेरे पर हाजिरी दे चुके हैं, बुधवार को 'आप' की बारी थी।
'आप' प्रवक्ता सुखपाल सिंह खैरा ने कहा, 'केजरीवाल भाई रंजीत सिंह पर हुए हमले पर अफ़सोस जताने आये थे। पंजाब की अकाली-बीजेपी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रही है।'
हालांकि, पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री बादल और उनके बेटे सुखबीर, दोनों बारी बारी भाई रंजीत सिंह से मिल चुके हैं। लेकिन अकाली दल को केजरीवाल का डेरे पर जाना नागवार गुजरा।
अकाली दल प्रवक्ता महेश इन्दर सिंह ग्रेवाल ने एनडीटीवी इंडिया से कहा, 'केजरीवाल को पंजाब की कानून व्यवस्था से ज़्यादा दिल्लीवासियों की चिंता करनी चाहिए जहां लोग पानी और बिजली के लिए तरस रहे हैं।'
केजरीवाल का पंजाब के किसी डेरे का यह दूसरा दौर था। इससे पहले मार्च में भी उन्होंने जालंधर के डेरा सचखण्ड बल्लां के प्रमुख से मुलाक़ात की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब विधानसभा चुनाव, आम आदमी पार्टी, आप, अरविंद केजरीवाल, डेरा प्रमुख, भाई रंजीत सिंह ढढरियां वाले, Punjab Assembly Election 2017, Aam Aadmi Party, AAP, Arvind Kejriwal, Dera Chief, Bhai Ranjit Singh Dhadrian Wale