शिमला हादसे के बाद हिमाचल सरकार ने सैलानियों के लिए एडवाइजरी जारी की

शिमला हादसे के बाद हिमाचल सरकार ने सैलानियों के लिए एडवाइजरी जारी की

प्रतीकात्मक तस्वीर

शिमला:

शिमला से 80 किलोमीटर दूर नारकंडा हिल स्टेशन में एक टूरिस्ट कैंप पर पेड़ गिरने से पंजाब के जालंधर के दो पर्यटकों की मौत के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है और सभी जिलों के डीएम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। आपदा प्रबंधन महकमे की तरफ से जारी चेतावनी में सैलानियों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में पिछले 72 घंटों से बारिश के चलते नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ने और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। सैलानियों को घने जंगलों से भी दूर रहने को कहा गया है, जहां पेड़ गिरने का खतरा ज़्यादा है। देव दत्त शर्मा, विशेष सचिव, आपदा प्रबंधन ने बताया कि 14 जून को लोक निर्माण विभाग और एनडीआरएफ, आईटीबीपी के साथ मीटिंग रखी गई है। उसमें किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयारी पर चर्चा होगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com