विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2016

यूपी में कथित रेप की शिकार किशोरी ने खुद को आग लगाकर जान दी

यूपी में कथित रेप की शिकार किशोरी ने खुद को आग लगाकर जान दी
प्रतीकात्मक चित्र
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गोला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कथित बलात्कार की शिकार किशोरी ने आत्मदाह कर लिया। खीरी के पुलिस उप अधीक्षक एसी श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि आत्मदाह की घटना 13 जनवरी की है। इसके एक दिन पहले जब किशोरी शौच के लिए खेत में गई थी। गांव के ही एक युवक ने उसके साथ कथित बलात्कार किया।

किशोरी के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर 14 जनवरी को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आत्मदाह करने वाली किशोरी के शव का पोस्टमार्टम करने में विलंब हुआ, जिसकी जांच कराई जा रही है। खीरी के पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने बताया कि बलात्कार की पुष्टि के लिए स्लाइड फोरेंसिक जांच के लिए भेजी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेप, बलात्कार, लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश, खुदकुशी, Rape, Suicide, Uttar Pradesh, Lakhimpur Kheri