विज्ञापन
This Article is From May 20, 2016

गाजियाबाद : पुलिस पर भारी पड़ गए बदमाश, कार रोकने पर की जमकर पिटाई

गाजियाबाद : पुलिस पर भारी पड़ गए बदमाश, कार रोकने पर की जमकर पिटाई
प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद: साहिबाबाद थाना क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों की कार सवार बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों की पिटाई के बाद वे आराम से मौके से फरार हो गए। पीड़ितों को स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीछा करने पर रुककर पीटा
जानकारी के अनुसार साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाजपत नगर इलाके में दो पुलिसकर्मी वाहनों की चौकिंग कर रहे थे। उन्होंने एक लग्जरी कार में सवार कुछ लोगों को रुकने के लिए कहा। इस पर उन्होंने कार को नहीं रोका और आगे निकल लिए। दोनों पुलिसकर्मियों ने कार सवार लोगों का पीछा किया। कार सवार बदमाशों ने आगे जाकर कार रोकी और दोनों पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी।

दोनों पुलिस कर्मी अस्पताल में भर्ती
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ साहिबाबाद के अनुसार कार सवार लोगों की तलाश की जा रही है। दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाजियाबाद, पुलिस कर्मियों की पिटाई, बदमाशों ने पीटा, Ghaziabad, Police, Beaten
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com