विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2016

गया : एयर इंडिया का विमान आपात स्थिति में उतरा, शशि थरूर सहित 134 लोग थे सवार

गया : एयर इंडिया का विमान आपात स्थिति में उतरा, शशि थरूर सहित 134 लोग थे सवार
सांकेतिक तस्वीर
गया: नई दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का विमान शुक्रवार शाम गया हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा। विमान में पूर्व मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर सहित 134 लोग सवार थे। विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद तेल रिसाव के कारण इसकी आपात लैंडिंग कराई गई।

हवाई अड्डे के निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि वाराणसी होकर नई दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया के विमान (एआई 433) ने शाम 4.40 बजे उड़ान भरी, जिसमें 127 यात्री और क्रू के सात सदस्य सवार थे।

उन्होंने बताया कि ए-320 विमान दस मिनट तक हवा में रहने के बाद हवाई अड्डे पर लौट आया, क्योंकि तेल रिसाव के कारण इसका लैंडिंग गियर ठीक से काम नहीं कर रहा था, जिससे पायलट ने आपात स्थिति में उतारने का आग्रह किया।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नई दिल्ली, एयर इंडिया, हवाई अड्डे, आपात स्थिति, कांग्रेस सांसद, शशि थरूर, Emergency Landing, Gaya Airport, Technical Snag, Congress, Shashi Tharoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com