विज्ञापन
This Article is From May 13, 2016

छुट्टी को लेकर हुए विवाद के बाद जवान ने बीएसएफ इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या की

छुट्टी को लेकर हुए विवाद के बाद जवान ने बीएसएफ इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या की
कोझीकोड: विधानसभा चुनाव मई 2016 के दौरान यहां ड्यूटी देने आए बीएसएफ इंपेस्क्टर की गुरुवार रात कथित तौर पर एक जवान ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच छुट्टी को लेकर विवाद हुआ था।

पुलिस ने बताया कि राजस्थान के 45 साल के इंस्पेक्टर राम गोपाल मीणा  की कथित तौर पर उमेश प्रसाद सिंह ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मार  दी। मीणा की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना कल रात लगभग साढ़े 11 बजे की है। बीएसएफ कर्मी की केरल में चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों के तहत तैनाती की गई थी। वह कोजिकोड जिले में वाताकारा के पास इस्लामिक एकेडमी में रुके हुए थे।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चुनाव ड्यूटी, छुट्टी विवाद, BSF Inspector, Killed, Election Dutey, Leave Dispute, बीएसएफ इंस्पेक्टर